आदिशक्ति महाकाली लम्बोदरी भगवती गागल हुई 60 वर्षों के बाद नव निर्मित चांदी के रथ में विराजमान
मंडी जिला के बल्ह तहसील के गांव गागल में आदिशक्ति महाकाली लम्बोदरी देवी के नए रथ का निर्माण विधिवत रूप से किया गया। मंदिर कमेटी के प्रधान राजेंद्र शर्मा ने बताया कि नए रथ को बनाने के लिए 3 महीने का समय लगा, जिसके सभी गांव वासियों ने तथा मंदिर कमेटी ने बढ़.चढ़कर भाग व सहयोग किया। सभी हार वासी तथा कमेटी में खुशी का माहौल हुआ। इस उपलक्ष पर कमेटी द्वारा विशाल जागरण व भंडारा किया गया। माता रानी नव निर्मित रथ को प्रतिष्ठित किया गया। इस मौके पर सुंदरनगर सुकेत सर्व देवता कमेटी प्रधान डॉ. अभिषेक सोनी व अन्य मंदिर कमेटिया भी मौजूद रही। मंदिर कमेटी पुजारी मोहन लाल, उप प्रधान मुनी लाल, धर्म पाल गर्ग, विवेक वर्मा, सनी गर्ग, ललित कुमार, विजय कुमार,सुरेश कुमार तथा सदस्यों ने भाग लिया।