हिम आंचल पेंशनर संघ की मासिक बैठक सम्पन्न, सरकार की उदासीनता पर जताया गहरा रोष
हिम आंचल पेंशनर संघ इकाई जोगिंद्रनगर चौंतड़ा खंड की मासिक बैठक मंगलवार को मिनी सचिवालय जोगिंद्रनगर के सभागार में संघ के प्रधान नेक राम शास्त्री की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में बड़ी संख्या में सेवानिवृत्त कर्मचारियों ने भाग लिया। महासचिव रमेश पठानिया ने सभी पेंशनरों के आगमन पर आभार व्यक्त किया। बैठक में प्रधान नेक राम शास्त्री ने सरकार की पेंशनरों के प्रति उदासीनता पर गहरा खेद जताते हुए कहा कि हर माह पैंशनरों की व्यक्तिगत मांगों एवं समस्याओं को लेकर प्रयास किए जाते हैं, परंतु सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो रही है। उन्होंने मुख्यमंत्री द्वारा दो वर्ष के भीतर लंबित मांगें पूरी करने के वादे की याद दिलाते हुए कहा कि अब तो अढ़ाई वर्ष बीत चुके हैं, लेकिन वेतन संशोधन की बकाया राशि का भुगतान अब तक नहीं हुआ है। शास्त्री ने भावुक होते हुए कहा कि कई पैंशनर भाई अपनी जायज मांगों की आस में दुनिया से विदा हो चुके हैं। जिला उपप्रधान रविंद्र शर्मा एवं मुख्य सलाहकार सुभाष ठाकुर ने भी सरकार की अनदेखी पर नाराजगी जताई। उन्होंने कहा कि जनवरी 2016 से मार्च 2022 तक रिटायर हुए कर्मचारियों को वेतन संशोधन की बकाया राशि अभी तक नहीं दी गई है। वहीं, पैंशनरों को आयु वर्ग में बांटने की कोशिश की जा रही है, जो निंदनीय है। शास्त्री ने आशा जताई कि सरकार हिमाचल दिवस पर डीए एरियर जारी कर पेंशनरों को कुछ राहत देगी। उन्होंने सभी सदस्यों से अपील की कि अप्रैल के अंतिम सप्ताह में होने वाले संघ चुनावों को लेकर सदस्यता अभियान में बढ़-चढ़कर भाग लें, ताकि संगठन को और अधिक मजबूत बनाया जा सके। बैठक में दान सिंह, प्रकाश वर्मा, बेली राम वर्मा सहित बलदेव ठाकुर, शरद सिंह ठाकुर, रघुवीर सिंह, गोपाल दास, श्याम सिंह, भगत राम वर्मा, तेज मल ठाकुर, गुरदेव सिंह, सोहन सिंह, चरणदास, प्रेम सिंह ठाकुर, वीरी सिंह, भीम सिंह, चमेल सिंह ठाकुर, कर्ण सिंह, हरदेव सिंह राणा, आर.एस. कटोच, बशाखू राम, केवल कृष्ण दत्ता, नरेंद्र सिंह ठाकुर, गोपाल चंद, प्रकाश चंद, प्रभात सिंह राठौर, श्याम सिंह बल्याणी, शम्भू राम जसवाल, नसीब सिंह राणा, शेर सिंह, रत्न चंद ठाकुर, दुनी चंद, ज्ञान सिंह ठाकुर आदि उपस्थित रहे।