टीबी मुक्त भारत अभियान: एसडीएम ने 12 पंचायतों को सिल्वर और ब्राउन मोमेंटो से किया सम्मानित
टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत एसडीएम नूरपुर गरसिमर सिंह की अध्यक्षता में एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें टीबी उन्मूलन के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाली 12 ग्राम पंचायतों को *सिल्वर* एवं 'ब्राउन मोमेंटो' देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर एसडीएम नूरपुर गुरसिमर सिंह ने जनसमुदाय को संबोधित करते हुए टीबी के उन्मूलन के लिए जागरूकता फैलाने और रोगियों की पहचान कर समय पर इलाज सुनिश्चित करने का संदेश दिया। उन्होंने पंचायत प्रतिनिधियों से अपील की कि वे इस अभियान को जन आंदोलन बनाएं । अन्य पंचायते भी अच्छा काम करे ताकि अगली बार वो भी सम्मानित हो। बीएमओ डा० दिलवर सिंह द्वारा सभी उपस्थित लोगों को "टीबी मुक्त भारत" की शपथ दिलाई गई, जिसमें हिमाचल प्रदेश को टीबी मुक्त करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की गई!
कार्यक्रम मे सीनियर ट्रीटमेंट सुपरवाइजर रीना गुप्ता ने कहा कि 2024-25 में नूरपुर क्षेत्र की 12 पंचायते टीवी मुक्त हो गयी है।जिनमे 8 पंचायते हटली-जम्बाला ,,बरुही,अनोह,कंडवाल,नागनी ,,अटाड़ा,चलोह व डागला को कांस्य पदक के रूप में महात्मा गांधी की प्रतिमा प्रदान की गयी व कमनाला,नागाबाड़ी,पँजाहड़ा व हड़ल को रजत पुरस्कार दिया गया।
कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत प्रतिनिधियों सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।