चाइल्ड लाइन मंडी की शिकायत पर धनोटू पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज
उपमंडल सुंदरनगर के धनोटू थाना में नाबालिग लड़के द्वारा नाबालिग लड़की के साथ विवाह करने पर चाइल्ड लाइन मंडी की शिकायत पर धनोटू पुलिस थाना में एफआईआर दर्ज की गई है। मेडिकल जांच में नाबालिग लड़की छह माह की गर्भवती भी पाई गई है। पुलिस ने आरोपी नाबालिग लड़के को प्रोटेक्शन होम भेज दिया है। जानकारी के अनुसार परियोजना समन्वयक चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी से मिली शिकायत पर जिसमें कहा गया कि पुलिस थाना धनोटू के तहत चुनाहन क्षेत्र के नाबालिग लड़का व लड़की द्वारा विवाह किया गया है। इसमें नाबालिग युवती की आयु 16 वर्षीय है। जिस पर पुलिस ने जांच में लड़का व लड़की के नाबालिग होने की पुष्टि के बाद जब उसका मेडिकल कराया तो लड़की छह माह की गर्भवती पाई गई। इस पर पुलिस ने आरोपी नाबालिग युवक को प्रोटेक्शन होम भेज दिया है। एसपी मंडी साक्षी वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।