होटल मैनेजर की हत्या मामले में गृह सचिव और एसपी चंबा को नोटिस, मृतक राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी की ई-मेल पर प्रदेश हाईकोर्ट ने लिया संज्ञान
बनीखेत के होटल नेचर वाली में 31 दिसंबर की आधी रात को नए साल में जीएम राजेंद्र मल्होत्रा की कथित हत्या को लेकर तीन पुलिस आरोपियों को नामजद किया गया है। प्रदेश सरकार ने मामले की गंभीरता को समझते हुए सीआईडी विभाग को इस सारे मामले की जांच सौंपी थी, जो कि अभी जारी है। इसी बीच इस मामले में उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश ने गृह सचिव हिमाचल व पुलिस अधीक्षक चंबा को नोटिस जारी किया है। न्यायाधीश गुरमीत सिंह संधवलिया और न्यायाधीश सत्यम वेद की खंडपीठ ने राजेंद्र मल्होत्रा की पत्नी राधा मल्होत्रा के ईमेल के माध्यम से प्राप्त 8 जनवरी जनहित याचिका चंबा के आधार पर नोटिस जारी किया है। हाईकोर्ट से जारी इस नोटिस को एक महीने के भीतर सरकार को रिपोर्ट दाखिल करने की भी आदेश जारी कर दिए हैं। बता दें कि मृतक की पत्नी ने आरोप लगाया था कि डलहौजी के साथ लगते बनी खेत के निजी होटल नेचर वैली में उनके पति जो जनरल मैनेजर के पद पर कार्यरत थे की हत्या में पुलिसकर्मियों ने उन्हें मौत के घाट उतार दिया। उन्होंने इस पत्र में इस सारे मामले को लेकर गहनता से निष्पक्ष जांच की भी मांग की है। काबिले गौर है कि इस सारे मामले पर अभी फॉरेंसिक जांच रिपोर्ट नहीं आई है जिसका पीडि़त परिवार को बेसब्री से इंतजार भी है ऐसा माना जा रहा है कि फॉरेंसिक रिपोर्ट इस मामले की अगली दिशा निर्धारित करने में अहम भूमिका भी निभा सकती है। बता दें कि नए साल के जैसलमेर में हुए इस मामले को लेकर क्षेत्र की जनता ने हत्या का शिकार हुए राजेंद्र मल्होत्रा तथा उनके सहायक गंभीर रूप से घायल सचिन ठाकुर के परिवार को लेकर जगह-जगह कैंडल मार्च निकालकर जहां मृतक की आत्मा की शांति मांगी जा रही है और निष्पक्ष जांच मांग भी की जा रही है, तो वहीं दोनों परिवारों को पूर्ण रूप से सहयोग हेतु भी अपनी प्रतिबद्धता जताई है।