नेशनल वुशू लीग में हिमाचल की महिला खिलाड़ी टीम रवाना, गुजरात में दिखाएंगी दमखम
खेलो इंडिया सब जूनियर एवं जूनियर नेशनल वुशु लीग प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश वुशु महिला खिलाड़ियों की टीम रवाना हो गई है गुजरात में होने वाली 6 दिवसीय इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए हिमाचल प्रदेश वुशु सब जूनियर एवं जूनियर महिलाओं की टीम को एक्सीलेंसी सेंटर कंसा से वुशु संघ के महासचिव पी एन आजाद ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में उन्हीं खिलाड़ियों का चयन हुआ है जिन्होंने राष्ट्रीय जोनल प्रतियोगिता में मेडल हासिल किए थे। उन्होंने खिलाड़ियों से प्रतियोगिता में बेहतर प्रदर्शन करने की उम्मीद जताई और कहा की सभी खिलाड़ी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन कर मेडल हासिल करते हुए हिमाचल प्रदेश का नाम रोशन करेंगे। सब जूनियर टीम में चकसू, अनन्य ठाकुर, अंशिका शर्मा, अवंतिका, अवनी कपूर, अवनीजा वत्स, गौरी शर्मा, जयश्री व तेजल शामिल है जो की टीम मैनेजर पूर्ण चंद व कोच पारुल शर्मा की देखरेख में नेशनल वासु लीग में हिस्सा लेंगे। नेशनल लीग जूनियर टीम में वुशु खिलाड़ी दिया शर्मा, अनमोल, कशिश, मन्नत शर्मा, शगुन व सेजल तथा टीम कोच अमित कुमार व टीम मैनेजर कंचन शामिल है।