किसानों ने जानी कृषि की उन्नत तकनीक
परंपरागत खेती को छोड़कर किसान नकदी फसलों का रुख कर अधिक मुनाफा कमा सकें, इस उद्देश्य की पूर्ति के लिए कृषि विभाग के गगरेट स्थित कार्यालय द्वारा क्षेत्र के तीस किसानों का सरवन कुमार कृषि विश्वविद्यालय के अकरोट स्थित कृषि अनुसंधान उपकेंद्र का दौरा करवा कर नकदी फसलों की उन्नत तकनीक से अवगत करवाया। कृषि विभाग के गगरेट में कार्यरत विषयवाद विशेषज्ञ डॉ. नवदीप कौंडल, कृषि प्रसार अधिकारी डॉ. ममता के नेतृत्व में गए किसानों के दल ने ट्रांसफर आफ टेक्नालॉजी के तहत चना, सरसों, मटर, गोभी व मसुर के बीज उत्पादन की उन्नत तकनीक का भी अवलोकन किया। इस दौरान कृषि वैज्ञानिक डॉ. सौरभ शर्मा ने किसानों को प्राकृतिक खेती, जलवायु अनुकूल खेती, बदलते मौसम के बारे में कृषि क्रियाएं, खरपतवार प्रबंधन, जल प्रबंधन व सब्जियों के उत्पादन के बारे में विस्तृत जानकारी दी। विषयवाद विशेषज्ञ डा. नवदीप कौंडल ने कहा कि किसान परंपरागत खेती की विधि को छोड़कर प्राकृृतिक खेती की ओर ध्यान दें तो वे ज्यादा लाभ अर्जित कर सकते हैं। इस अवसर पर अनुसंधान केंद्र के विशाल चंगोत्रा, केवल चंद, अजय, रवि, हजरत अली, संतोष राणा भी उपस्थित रहीं।