हिमालयन फोक फेस्ट में सन्नू राम कुलदीप पठानिया ने किया सिहुंता ने चंबियाली गीतों से लूटी वाहवाही
पश्चिम बंगाल में आयोजित हिमालयन फोक फेस्टिवल में लोगों को चंबा की संस्कृति की झलक देखने को मिली। नाट ऑन मैप संस्था की ओर से चलो चंबा अभियान के तहत फेस्टिवल में भाग लेने पहुंचे चंबा के लोक गायक सन्नू राम उर्फ बिट्टू प्रेमी ने चंबियाली गीतों से इतनी खूबसूरती से चंबा की झलक दिखाई कि हर कोई वाहवाही करने से खुद को नहीं रोक सका। जिला चंबा को शानदार प्रदर्शन के लिए फेस्टिवल में तीसरा स्थान मिला है। वर्णमाला परिवार एवं एक्ट संस्था की ओर से 10 से 12 जनवरी तक हिमालयन फोक फेस्टिवल का आयोजन किया गया। यह फेस्टिवल पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में आयोजित हुआ। इसमें हिमालयी क्षेत्र के लोक कलाकारों ने भाग लिया। फेस्टिवल में सिक्किम के मुख्यमंत्री प्रेम सिंह तमंग ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की। उन्होंने शानदार प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को पुरस्कार से सम्मानित किया। जिला चंबा के लोक गायक का तीसरा स्थान मिलने पर एक लाख रुपए की राशि भी भेंट की गई, जबकि, ठठरी पश्चिम बंगाल को पहला व नेपाल को दूसरा स्थान हासिल हुआ। हिमालयी क्षेत्रों के करीब 150 प्रतिभागियों ने इसमें भाग लेकर अपनी-अपनी संस्कृति की छटा बिखेरी। इस बारे में सन्नू राम ने बताया कि गत वर्ष उन्होंने उक्त फेस्टिवल के लिए ऑडिशन दिया था। इसके बाद मुझे फेस्टिवल में भाग लेने का अवसर मिला। इसमें चंबा को पुरस्कार मिला है। वह सौभाग्यशाली हैं कि चलो चंबा अभियान के तहत उन्हें अपनी कला व संस्कृति को गीतों के माध्यम से देश-विदेश के लोगों को बताने का अवसर मिला।