भूषण नेशनल गे्स में प्रदेश की स्विमिंग टीम का करेंगे नेतृत्व
हिमाचल प्रदेश स्विमिंग एसोसिएशन के प्रदेश महासचिव एवं उत्तराखंड में आयोजित नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश स्विमिंग टीम के वरिष्ठ कोच एवं टीम मैनेजर इशान अख्तर ने बताया कि उत्तराखंड के हल्द्वानी में आयोजित हो रहे नेशनल गेम्स में हिमाचल के जिला सोलन अर्की के भूषण ठाकुर उत्तराखंड में आयोजित 38वें नेशनल गेम्स में हिमाचल स्विमिंग टीम का प्रतिनिधित्व करेंगे। उत्तराखंड के हल्द्वानी में स्थित इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय स्विमिंग पूल में पहुंचने पर इशान अख्तर ने नेशनल गेम्स का आईडी पहनाकर भूषण ठाकुर को सम्मानित किया। भूषण ठाकुर हिमाचल प्रदेश स्विमिंग टीम के एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं और कई स्विमिंग चैंपियनशिप में गोल्ड मेडल हासिल कर चुके हैँ। जिला सोलन अर्की गांव बुघार भूषण ठाकुर के पिता ताराचंद ठाकुर एवं माता शकुंतला देवी ने बताया कि नेशनल गेम्स में बेटे के चयन के लिए उन्हें बहुत खुशी है। भविष्य में ईशान अख्तर के नेतृत्व में बेटा भूषण को ओलंपिक स्तर तक पहुंचने के लिए प्रयास किए जाएंगे।