अबकी बार चैंपियंस ट्रॉफी हमारी! पाकिस्तान के बाद कंगारुओं पर टूटेगा रोहित सेना का गुस्सा
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित की नजर अबकी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर है। रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम एक बार फिर से आईसीसी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंच गई है। पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप जीतने वाले रोहित की नजर अबकी बार चैंपियंस ट्रॉफी जीतने पर है. बांग्लादेश और पाकिस्तान को हराकर टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी के अंतिम-4 में पहुंच गई है। वह 4 मार्च को दुबई में अपना सेमीफाइनल मैच खेलेगा। इस बात की संभावना है कि वहां उसका सामना ऑस्ट्रेलिया से हो सकता है। भारतीय टीम ग्रुप ए में अभी दूसरे स्थान पर है। न्यूजीलैंड दो मैचों में दो जीतकर पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। दोनों टीमों के 4-4 अंक हैं, लेकिन कीवियों का नेट रनरेट टीम इंडिया से बेहतर है। इस आधार पर पहले नंबर पर है। पाकिस्तान और बांग्लादेश को अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। दोनों टीमों का खाता नहीं खुला है। पाकिस्तान तो नेट रनरेट में बांग्लादेश से भी नीचे है और वह ग्रुप में चौथे स्थान पर है। टूर्नामेंट के फॉर्मेट के मुताबिक, ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहने वाली टीम सेमीफाइनल में ग्रुप बी में दूसरे स्थान पर रहने वाली टीम से भिड़ेगी। वहीं, ग्रुप ए में दूसरे स्थान पर वाले देश का मुकाबला ग्रुप ए के टॉपर से होगा। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी के शेड्यूल को घोषित करते समय बता दिया था कि भारतीय टीम ग्रुप ए में पहले स्थान पर रहे या दूसरे पर, वह अपना सेमीफाइनल मैच दुबई में ही खेलेगा। यह 4 मार्च को ही होगा। ऐसे में अब फॉर्मेट के अनुसार जिस टीम का मैच भारत से होगा वह दुबई का दौरा करेगी।