धात्री महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य पर रखी जाएगी नजर
जिला लाहौल-स्पीति में गर्भवती एवं धात्री महिलाओं तथा प्रसव उपरांत बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार के लिए उपायुक्त कार्यालय के सभागार कक्ष में कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता डीसी राहुल कुमार ने की। इस अवसर उन्होंने कहा कि जिले में महिला एवं वाल विकास विभाग ने गर्भवती महिलाओं को उनकी गर्भवस्था के दौरान जागरूकता एवं प्रसव उपरांत धात्री महिलाओं व बच्चों के स्वास्थ्य व पोषण स्तर में सुधार के लिए जिले में पोषण वारियर व्हटसऐप ग्रुप बनाया है, जिसके माध्यम से महिलाओं को गर्भावस्था के दौरान समय-समय पर रखनी वाली सावधानियों तथा बच्चों के स्वस्थ्य संबंधित तथा स्तन पान, विशेष स्तन पान एवं पूरक आहार की जल्द शुरूआत के तरीकों के बारे में आईआईटी मुंबई के विशेषज्ञ द्वारा तैयार किए गए हेल्थ एवं न्यूट्रीश्यिन सबंधित वीडियो जारी कर जागरूक किया जाएगा। इस अभियान का संचालन जिला प्रशासन के नेतृत्व में जिला कार्यक्रम अधिकारी और बाल विकास परियोजना अधिकारी लाहौल द्वारा किया जा रहा है। इस ग्रुप के माध्यम से जिले के शून्य से छह माह के बच्चों के वजन, कुपोषित बच्चों, एनिमिक बच्चों के स्वस्थ्य पर निगाह रखी जाएगी और उन्हें आवश्यक दिशा-निर्देश देकर स्वस्थ्य सूचकांक को बेहतर करने बारे कार्य किया जाएगा, जिसकी प्रतिमाह जिला स्तर पर समीक्षा की जाएगी। इस अभियान का उद्देश्य जोखिम वाली गर्भावती महिलाओं को समयपूर्व चिन्हित करना तथा उचित रैफरल के माध्यम से सुरक्षित प्रसव को सुनिश्चित बनाना भी है। हम सभी को मिलकर इस दिशा में कार्य करने की नितांत अवश्यकता है, ताकि जिले के बच्चों का बेहतर स्वास्थ्य सुनिश्चित किया जा सके, जिसके लिए जिले में पौषण वारियर ग्रुप बनाने की पहल की गई है। इस अवसर पर सहायक आयुक्त संकल्प गौतम, जिला कार्यक्रम अधिकारी संजय डोगरा, जिला आयुष अधिकारी बनीता शर्मा, खंड विकास अधिकारी डॉ. विवेक गुलेरिया, बाल विकास परियोजना अधिकारी खुशविंद्र कुमार, जिला बाल संरक्षण अधिकारी डॉ. हीरा नंद सहित आंगनबाड़ी व आशाकार्यकर्ता व स्थानिय महिला मंडल की महिलांए उपस्थित रहीं।