पुलिस थाना घुमारवीं का नया भवन देख रहा उद्घाटन की राह
पुलिस थाना घुमारवीं का नया भवन बनकर तैयार होने के बावजूद पिछले कईं महीनों से उद्घाटन की राह देख रहा है। आधुनिक तरीके से तैयार किए गए इस भवन को बने करीब आठ माह बीत चुके हैं लेकिन अभी तक इस भवन में न तो बिजली न पानी का कोई प्रबंध हो पाया है और न ही फर्नीचर की व्यवस्था। यही कारण है कि इतना समय बीत जाने के बाद भी इस पुलिस थाने के नए भवन का उद्घाटन नहीं हो पाया है। घुमारवीं पुलिस से थाना का पुराना भवन करीब चार दशकों को पुराना है जो काफी हद तक जर्जर अवस्था में पहुंच चुका है। यही नहीं इस भवन में पर्याप्त जगह न होने के कारण स्टाफ को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था, जिसके बाद करीब पांच करोड़ रुपए खर्च कर पुलिस थाना के लिए इस नए भवन का निर्माण किया गया है। पुलिस थाना के इस नए भवन का शिलान्यास वर्ष 2021 में तत्कालीन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर द्वारा किया गया था। भवन का निर्माण कार्य भारत दूरसंचार निगम द्वारा किया गया है। जानकारी के अनुसार पुलिस थाना का नया चार मंजिला भवन बनकर पूरी तरह तैयार है, लेकिन अभी तक इस भवन में पानी बिजली तथा फर्नीचर की सुविधा उपलब्ध नहीं हो पाई है। यही कारण है कि आज भी पुलिस थाना का सारा काम पुराने भवन से ही किया जा रहा है। भवन के ग्राउंड फ्लोर पर पाॄकग की व्यवस्था की गई है जबकि पहली मंजिल में थाना प्रभारी व एचसी के कमरों सहित महिला व पुरुष लॉक रूम बनाए गए हैं। जबकि दूसरी मंजिल में माल खाना, कैंटीन व किचन सहित मल्टीपर्पज एक हाल बनाया गया है। जबकि तीसरी मंजिल में आईओ रूम के अलावा एक ट्रैफिक ऑफिस भी बनाया गया है।
जल्द ही भवन के उद्घाटन की उ्मीद : डीएसपी
डीएसपी घुमारवीं चंद्रपाल सिंह ने बताया कि भवन का निर्माण कार्य बीएसएनल के अधीन है निर्माण कार्य पूरा हो चुका है, लेकिन अभी तक भवन में फर्नीचर नहीं लगाया जा सका है, बीएसएनल को जल्द से जल्द सारी औपचारिकताएं पूरी करने के आदेश दिए गए हैं। उ्मीद है कि जल्द ही भवन का उद्घाटन हो जाएगा।