मनसिंबल खड्ड से बरामद हुआ गुमशुदा युवक का शव, पुलिस ने शुरू की जांच
मनसिंबल से गायब युवक का शव मंगलवार को मनसिंबल खड्ड से बरामद हुआ। राजन नामक युवक बिना किसी को बताए कहीं चला गया था। उसके परिजनों ने पहले उसकी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिली। सोमवार को परिजनों ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भवारना थाना में दर्ज करवाई। मंगलवार दोपहर करीब 2 बजे जब स्थानीय लोग और रिश्तेदार उसे ढूंढ रहे थे, तो शव मनसिंबल खड्ड में मिला। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पालमपुर भेजा। भवारना थाना के कार्यकारी प्रभारी राम स्वरूप के अनुसार, शव पर चोटों के निशान नहीं थे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया जाएगा और पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू कर दी है