हमाचल की बेटियों ने बैंडबॉल में जीता गोल्ड
उत्तराखंड में चल रही नेशनल गेम्स में हिमाचल प्रदेश की महिला हैंडबॉल टीम ने इतिहास रचते हुए अपना फाईनल मैच भी जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ महासचिव राजेश भंडारी ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अपने सभी मैचों की तरह हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम ने फाईनल मैच को जीत कर स्वर्ण पदक अपने नाम कर अपने जिला व प्रदेश का नाम रोशन किया। हिमाचल प्रदेश हैंडबॉल महिला टीम से कप्तान मेनिका पाल 7, भावना ने 8, गुलशन ने 7, शालिनी ने 4, मिताली ने 3, रिम्पल ने 5, प्रियंका ने 4 गोल कर अपनी टीम को विजय दिलाई। हिमाचल प्रदेश ओलंपिक संघ ने हिमाचल प्रदेश महिला हैंडबॉल टीम की क्फाईनल में जितने के लिए बधाई दी है। हिमाचल प्रदेश ओलम्पिक संघ के अध्यक्ष वीरेंद्र कंवर, सह सचिव डीडी तनवर, मुनीश राणा, चंदन ठाकुर, दीपक ठाकुर, रणदीव ठाकुर, कर्ण चन्देल , मनोज ठाकुर, स्नेहलता, कान्ता पराशर, परवीन दुबे, ने टीम स्वर्ण पदक जीतने पर बधाई दी है ।