धर्मशाला खेल परिसर में अत्याधुनिक उपकरणों से लैस जिम का शुभारंभ
उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कांगड़ा जिला में खेलकूद गतिविधियों के विस्तारीकरण तथा आधारभूत ढांचा विकसित करने के लिए आवश्यक प्लान तैयार करने के निर्देश दिए हैं, ताकि खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें। बुधवार को उपायुक्त हेमराज बैरवा ने धर्मशाला के खेल परिसर में पुराने उपकरणों को हटाकर अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस जिम का शुभारंभ किया। उपायुक्त ने कहा कि खेल परिसर की इंडोर स्टेडियम का उचित रखरखाव करने के निर्देश भी लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को दिए गए हैं। ताकि खिलाडिय़ों को किसी भी तरह की असुविधा का सामना नहीं करना पड़े। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने जिला युवा एवं खेल सेवाएं विभाग के अधिकारियों को खेल परिसर के विस्तारीकरण के लिए आवश्यक प्लान तथा प्राकल्लन तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं ताकि आवश्यक बजट का प्रावधान किया जा सके। हेमराज बैरवा ने कहा कि नुरपुर, जयसिंहपुर, नगरोटा बगवां, बैजनाथ तथा चंबी में भी खेल गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। इन स्थानों में निर्मित स्टेडियमों के अधूरे कार्यों को पूर्ण करने तथा उचित देखभाल के लिए कदम उठाने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि खिलाडिय़ों को बेहतर सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा सकें। उपायुक्त हेमराज बैरवा ने कहा कि खेल परिसर धर्मशाला में योगा के सत्र भी आयोजित किए जाएंगे ताकि खिलाडिय़ों की एकाग्रता को बल मिल सके इस के लिए भी युवा खेल सेवाएं विभाग को आवश्यक कदम उठाने के लिए कहा गया है। इससे पहले जिला युवा सेवाएं एवं खेल अधिकारी सन्नी कुमार ने मुख्यातिथि का स्वागत करते हुए खेल गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी दी। इस अवसर पर आईएएस प्रोबेशन डा अंजलि सहित युवा सेवाएं खेल विभाग के विभिन्न अधिकारी उपस्थित थे।