रामेश्वर शर्मा के नाम रही नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की पांचवीं सांस्कृतिक संध्या
नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ की पांचवी सांस्कृतिक संध्या में सेवानिवृत संयुक्त निदेशक संस्कृत उच्च शिक्षा डॉ प्रवीण आचार्य ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में भाग लिया। सेवानिवृत प्रधानाचार्य गुरूदत्त शर्मा ने उन्हें शाॅल, टोपी व स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
नलवाड़ मेला की पांचवी सांस्कृतिक संध्या के दौरान विभिन्न लोक कलाकारों ने मनमोहक और आकर्षक प्रस्तुतियां भी शामिल रहीं। पांचवी सांस्कृतिक संध्या के स्टार कलाकार रामेश्वर शर्मा ने माँ दे मंदर जाणा माँ ने आप बुला लेया, गांव री शोरियो आया पाहुणा, एक अधिया मंगाई दे मेरा पीने जो दिल करदा, हाँ जी वर्मा जी ठीक ठाक शर्मा जी, नाटी रा चस्का बूरा, तुम तो ठहरे परदेशी, सुरमणिये, जिसे देख मेरा दिल धड़का, चलाओ ना नैनों से बाण, धिंगा धिंगिए, रामादासिए, प्यारी इन्दरा, कजरा मोहब्बत वाला जैसे गीत गाकर दर्शकों को झुमाया। इससे पहले सूचना एवं जन सम्पर्क विभाग की ओर से अमर युवक मण्डल खुनागी बगस्याड ग्रुप के कलाकारों ने लोक गीत, नृत्य प्रस्तुति व नाटक मंचन कर लोगों का मनोरंजन किया। ग्रुप के कलाकार हेमराज, गोविन्द, अनू, नरेन्द्र लता, अंजली ने अपनी सुरीली आवाज से अनेक गीत प्रस्तुत कर खूब वाहवाही लूटी। उन्होंने उपस्थित लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी अवगत करवाया। साथ ही आज के समय में नशे के बढ़ते चलन की रोकथाम के लिए नशे से दूर रहने की सिख देते एक नाटक का मंचन भी किया।
*कर्मा बैंड ने भी धमाल मचाया
नलवाड़ मेला बरच्छवाड़ में कर्मा बैंड ने भी धमाल मचाया। बैंड के सदस्य करम सिंह, अंशुल कुमार, अभिषेक, राहुल, अजय और सुनील राणा ने अपनी अद्भूत प्रतिभा से सबको दिवाना बना दिया। कर्मा बैंड नलवाड़ मेले के दौरान सांस्कृतिक संध्याओं में आर्केस्ट्रा के रूप में अपनी सेवाएं दे रहा है। बैंड के सदस्य अभिषेक और करम ने पहाड़ी लोक गीत गाकर अपनी सुरीली आवाज से लोगों को मोहित कर दिया। इस अवसर पर प्रधान ग्रांम पंचायत बरच्छवाड़ निशा कुमारी, उप प्रधान जितेन्द्र, ज़िला परिषद सदस्य नवाही वार्ड मुनीष शर्मा, उपाध्यक्ष जिला काँग्रेस मण्डी जीवन लाल गुप्ता, महासचिव जिला काँग्रेस मण्डी रितेश ठाकुर, रमेश ठाकुर, गुरूदत शर्मा, अतुल शर्मा, डीएसपी सरकाघाट संजीव गौतम, बीडीओ गोपालपुर विवेक पॉल, एसएचओ रजनीश ठाकुर, अन्य अधिकारी व गणमान्य लोग उपस्थित थे।