जरूरतमंद छात्राओं को दी सहायता राशि
राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला टौणी देवी के भारत स्काउटस एवं गाइड्स इकाई ने अपने स्काउट मास्टर के मार्गदर्शन में मंगलवार को पाठशाला में पढ़ रही तीन लड़कियों को 10000 रुपए की सावधी जमा राशि दी। इन तीन बच्चों को 30000 रुपए की राशि सेवानिवृत्त प्रिंसिपल ओंकार सिंह, स्थानीय पाठशाला के प्रिंसिपल रजनीश रांगड़ा, कमल सिंह, मनोज चौहान, कृष्ण चंद, सुरेश चौहान, राजेश शर्मा शास्त्री, गाइड कैप्टन कुसुम लता, कविता ठाकुर ने दी। इन बच्चियों के पिता का देहांत हो गया है और घर में आय के साधन बहुत कम हैं। इसके साथ स्काउटिंग द्वारा चलाई जा रही पात्र छात्र विकास समिति के माध्यम से तीनों बच्चियों की स्कूल फीस, वर्दी और लेखन सामग्री भी हर वर्ष दी जाएगी ताकि इन बच्चों की पढ़ाई बाधित न हो। स्काउट मास्टर सतीश कुमार राणा ने कहा कि कि इस तरह के बच्चों का सर्वांगीण विकास के लिए भारत स्काउटस एवं गाइड्स इकाई सदैव तत्पर रहती है और कई वर्षों से समाज के उत्थान के लिए लोगों के सहयोग से कार्य कर रही है। इस पुण्य कार्य के लिए गाइड कैप्टन कुसुम लता ने अपना विशेष योगदान दिया। स्काउट मास्टर सतीश कुमार राणा ने इस पुण्य कार्य में सहयोग करने के लिए समस्त दानी सज्जनों का आभार किया। इसके साथ ग्राम पंचायत रोपा में लड़की की शादी को 15000 रुपए और गोरखपुर ( उत्तर प्रदेश) की लड़की की शादी को 11000 रुपए शगुन के रूप में मदद दी गई।