टूटा ड्राई स्पेल, चोटियों पर बर्फबारी, मैदानों में बारिश
हिमाचल प्रदेश में आखिरी लंबे अर्से बाद ड्राई स्पेल टूट गया है। मंगलवार रात से प्रदेश के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर जारी है, जबकि मैदानी क्षेत्रों में रुक-रुक बारिश हो रही है। लाहौल घाटी में बर्फबारी से अधिकतर सड़कें के बंद हो गई हैं। अटल टनल रोहतांग में दो फुट बर्फबारी हुई। केलांग-मनाली मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बंद हो गई है। वहीं, कुंजम, शिंकुला व बारालाचा दर्रा में भी भारी बर्फबारी हो रही है। आनी, मणिकर्ण की चोटियों सहित जलोड़ी दर्रा में हिमपात होने से एनएच 305 वाहनों की आवाजाही के लिए बंद है। एसपी लाहौल-स्पीति मयंक चौधरी ने लोगों से आग्रह किया कि वह मौसम साफ होने पर ही सफर करें।