वाह रे व्यवस्था परिवर्तन! दो बजे का समय, सवा चार बजे पहुंचे एमवीआइ
कुछ दिन पहले बरोहा के किसान भवन में ड्राइविंग लाइसेंस बनाने के ट्रायल के लिए लोगों को बुलाया गया था, लेकिन किन्ही कारणों की वजह से ट्रायल को रद्द कर दिया। वीरवार को फिर से ट्रायल देने के लिए वाहन चालकों को बुलाया गया, लेकिन लोग बेसब्री से इंतजार करते रहे कि कब एमवीआई आएंगे और उनके ट्रायल लेंगे। इस बार ड्राइविंग लाइसेंस बनाने वालों को ग्राम पंचायत अणू में स्थित एनआईटी के खासग्रां में बुलाया गया था। ट्रायल देने वालों को 2 बजे का समय दिया गया था और लोग 11 बजे से ही आना शुरू हो गए लेकिन एमवीआई पांच घंटे बाद सवा चार बजे के करीब पहुंचे, उसके बाद ट्रायल लेने की प्रक्रिया शुरू की गई। व्यवस्था परिवर्तन को लेकर कई बदलाव किए गए हैं, लेकिन प्रशासन को ठंड के इस मौसम में भी लोगों के इंतजार करने की पीड़ा नजर नहीं आई। यह जो समस्या पहली मर्तबा लोगों ने नहीं झेली है बल्कि जिला के अन्य क्षेत्रों में भी इस तरह से कई बार हो चुका है। इससे पहले बड़सर में भी लोग अधिकारियों के लेटलतीफी की वजह से परेशान हुए लेकिन प्रशासन और सरकार कब जागेगी। लोगों को समय देने के बाद भी अधिकारी न पहुंचे तो जनता तो परेशान होगी और वो ठंड का मौसम हो, ऐसे में लोगों की परेशानी कौन समझे, जो घंटों अधिकारियों का इंतजार कर रहे हों। इस बारे में एसडीएम संजीत सिंह ठाकुर ने बताया कि वे अदालत में हैं और यहां से अधीक्षक को भेजा गया है। वहीं अधीक्षक से बात की गई तो उन्होंने बताया कि सवा चार बजे के करीब एमवीआई पहुंच गए हैं और ड्राइविंग लाइसेंस के लिए ट्रायल ले रहे हैं।