मणिमहेश डल झील पर 2 फुट तक बर्फबारी, निचले क्षेत्रों में खूब बरसे बादल
जनजातीय क्षेत्र भरमौर में बुधवार को ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई, निचले क्षेत्रों में खूब बादल बरसे । मौसम द्वारा यहां पर फिर एकाएक करवट बदल ली है। जिसके चलते ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी वह निचले क्षेत्रों में बारिश का सिलसिला दूसरे दिन भी लगातार जारी रहा। मौसम के अचानक करवट बदलने के बाद यहां पर तापमान में भी गिरावट आई है। जानकारी के मुताबिक भरमौर के 84 परिसर में तकरीबन 6 इंच तक ताजा बर्फबारी हुई है। वहीं मणिमहेश डल झील कुगति कंवारसी होली वह दूसरे ऊंचाई वाले क्षेत्रों में 1 फुट से लेकर 2 फुट तक ताजा बर्फबारी हुई है। बर्फबारी के चलते यहां के पहाड़ एक बार फिर बर्फ से लकदक हो गए हैं। पहाड़ों में बर्फबारी व मैदानी इलाकों में बारिश के चलते यहां पर एकाएक ठंड का प्रकोप फिर बढ़ गया है। उधर जनजाति क्षेत्र पांगी में भी भारी बर्फबारी के चलते कई जगह का संपर्क मार्ग कट गया है। यहां पर एक फीट तक ताजा बर्फबारी दर्ज की गई है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार देर शाम शुरू हुई बारिश व बर्फबारी का सिलसिला बुधवार को भी जारी रहा। इसके साथ ही डलहौजी खजियार व दूसरे इलाकों में भी मैदानी इलाकों में बारिश व ऊंचाई वाले क्षेत्र में बर्फबारी शुरू हुई। जिसके चलते कई जगह तापमान माइनस में चला गया। गौरतलब है पिछले कई दिनों से यहां पर बारिश न होने के चलते एका एक गर्मी बढ़ गई थी। जिसके चलते यहां के किसान व बागवान भी काफी मायूस दिख रहे थे। लेकिन मंगलवार देर शाम से ही शुरू हुई बर्फबारी में बारिश के कारण यहां के किसान और बागवानों के चेहरे खिल गए हैं।