सोलन के बद्दी में जमकर हो रहा अवैध खनन, दूर-दूर पुलिस के सिवा और कोई भी रोकने-टोकने वाला नहीं
सोलन जिले के बद्दी मै अवैध खनन का काम जोरों पर है, फिर वह बजरी का हो या पहाड़ों से पत्थरों का बद्दी के नदी नालों को अवैध खनन कर्ताओं ने खोखला कर दिया और यह काम लंबे अरसे से बदस्तूर जारी है बड़ा सवाल जिस पुलिस का विभाग नहीं बह पुलिस कर रही कार्यवाही लेकिन खनन विभाग ओर अन्य विभाग आंखें बंद करके सोए है
बद्दी के नदी नालों में अवैध खनन कर्ताओं ने बजरी के अवैध खनन से इतने गहरे गड्ढों में बदल दिया जिसमें बड़े बड़े हाथी डूब जायेगे
अवैध खनन कर्ताओं ने नदियों का स्वरूप ही बदल दिया, लेकिन सबसे बड़ी बात है उन्हें रोकने और टोकने वाला बद्दी पुलिस के सिवा कोई नहीं है. आखिर खनिज विभाग और बन विभाग इन अवैध खनन कर्ताओं के आगे बोना क्यों बना हुआ है. कहीं यह खनिज विभाग की बड़ी मिलीभगत का खेल तो नहीं जिसके चलते जिले में अवैध खनन करता नदियों को खोखला कर रहे हैं, तो वहीं बद्दी के पहाड़ों ओर सरकारी बन विभाग की जमेको तहस-नहस कर रहे हैं।
पुलिस देती है समय अनुसार जवाब लेकिन बद्दी खनन विभाग और बन विभाग बचता है मीडिया के सवालों से
अवैध खनन करता जिले में नदियों से बजरी का ही नहीं बल्कि अवैध रूप से खेतों से भी बजरी की खुदाई कर बेची जा रही है. वहीं जिले के कई पहाड़ों में भी पत्थरों का अवैध खनन धड़ल्ले से किया जा रहा है. फारेस्ट क्षेत्र में स्थित पहाड़ों से जमकर अवैध रूप से खनन कर अवैध खनन करता अपनी जेब भर रहे हैं, लेकिन वन विभाग भी उन्हें रोकने में नाकाम साबित हो रहा है.मीडिया के सवालों से हर बार बद्दी बन विभाग के अधिकारी बचते आते है बद्दी पुलिस ही क्यों कर रही कार्यवाही खनन, बन विभाग के अधिकारी जिनकी जमीन पर हो रहा खनन कहा सोए है यह अधिकारी, बड़ा सवाल यह है कि आखिर इन अवैध खनन कर्ताओं के आगे जिले का खनिज विभाग और वन विभाग मूकदर्शक क्यों बना हुआ है. क्यों इन अवैध खनन कर्ताओं को खुली छूट दी हुई है, जिसके चलते वह दिन हो या रात जमकर अवैध खनन कर रहे हैं. साथ ही उन्हें किसी का कोई डर है और ना ही खोफ, वह बोखोफ होकर धड़ल्ले से अवैध खनन का काम कर रहे हैं, जबकि जिला प्रशासन द्वारा खनिज विभाग और वन विभाग को अवैध खनन को रोकने के लिए सख्त निर्देश भी दिए हुए है। बद्दी पुलिस के चालान ज्यादा खनन विभाग के चालान से ज्यादा ,, शक के दायरे में बद्दी खनन विभाग के अधिकारी और उनकी जानकारी साथ मैं कार्यवाही जब मीडिया से वन विभाग द्वारा या खनिज विभाग जानकारी मांगी जाए है तो सवालों को टालमटोल कर दिया जाता है लेकिन अवैध खनन को रोकने के लिए पुलिस अधीक्षक बद्दी से चालान रिपोर्ट बारे पूछा तो पुलिस के चालान इन दोनों विभागों से ज्यादा है और साथ मै पुलिस जिले का हर क्राइम व्यवस्था को भी संभाल रही है फिर भी पुलिस दिन रात खनन पर कार्यवाही करती दिख रही है लेकिन जिन विभागों की जमीनों पर दिन रात खनन हो रहा है वह विभाग बद्दी मैं खनन रोकने को लेकर विफल रहे है आज तक लेकिन बद्दी पुलिस के सिवा किसी भी विभाग के पास खनन की जानकारी नहीं होती,फिर सवाल यह है कि जिले का खनिज विभाग और वन विभाग इतना लापरवाह क्यों बना हुआ है, जिसका अवैध खनन की ओर ध्यान नहीं है या फिर कहीं ऐसा तो नहीं कि अवैध खनन कर्ताओं से सांठगांठ कर यह भी अपनी जेब भरने में लगे हुए है.
अगर अवैध खनन कर्ताओं के खिलाफ सोलन जिले के बद्दी में प्रभावी कार्यवाही हो तो बड़े पैमाने पर जिले में अवैध खनन का कारोबार सामने आएगा. जिले का शायद ही कोई ऐसा क्षेत्र है, जहां अवैध खनन का कारोबार नहीं फल फूल रहा हो पूर्व में जिले में अवैध खनन के दौरान कई हादसे भी हो चुके है, हिमाचल सरकार और हाईकोर्ट शिमला के निर्देश के बाद बद्दी पुलिस मुस्तैद लेकिन जिनकी जमीन पर हो रहा खनन वह विभाग सोए हुए, मिलीभगत की आती है हिमाचल सरकार हाई कोर्ट के दिशा निर्देश पर बद्दी पुलिस तो हर दिन कार्यवाही कर रही लेकिन खनन विभाग और जिन विभागों की जमीन पर हो रहा खनन वह विभाग दिन रात सोए पड़े हैं वहीं मुख्यमंत्री और मुख्य सचिव द्वारा भी प्रदेश भर में अवैध खनन का कारोबार पूरी तरह खत्म हो इसको लेकर भी सख्त निर्देश दिए हुए हैं. उसके बावजूद भी सोलन जिले के बद्दी में अवैध खनन का कारोबार फलना फूलना बड़ा सवाल खड़ा कर रहा है.
क्या बोले एसपी बद्दी विनोद धीमान
बही एसपी बद्दी। विनोद धीमान से बात तो उन्होंने बताया कि जब से मैने एडिशनल चार्ज बद्दी का संभाला है तब से लेकर आज तक बद्दी पुलिस ने 10 मुकदमे दिए है जिसमें जेसीबी 7,, टिप्पर 10,,,, ट्रैक्टर 02 जब्त किए हैं,जिसमें बद्दी पुलिस ने 23 चालान के साथ 2,45000 चालान रिकवरी की जिसमें की दो जेसीबी टिपर 06 और 15 ट्रैक्टरों को के चालान अलग से किए है बता दे कि एसपी बद्दी विनोद धीमान ने कहा कि अवैध खनन को रोकने क लिए हमने गुप्त टीमें भी बना रखी हैं जो सिर्फअवैध खनन करने वालों की गतिविधियों पर नजर बनाए रखीहै एसपी बड़ी विनोद धीमान ने कहा कि अवैध खनन करने वालों को किसी भी हालत में बक्शा नहीं जाएगा
क्या बोले बद्दी अवैध खनन अधिकारी
बही जब बद्दी खनन विभाग के अधिकारियों से बात की तो उन्होंने कहा कि हम आपको डिटेल कल तक दे सकते है क्योंकि हमारे पास कंप्यूटरीकृत जानकारी नहीं है, हमारे पास तो गाड़ी भी नहीं है सरकार की तरफ से फिर भी हम आपको रिपोर्ट बना कर जल्दी देगे लेकिन अधिकारी पत्रकारों को एक दूसरे अधिकारी का नंबर देते नजर आए कहा इनसे बात कर लो उनसे बात कर लो सही मायने में कनाडा अधिकारी हर बार कोई बहाना मार कर आकड़े देने से मना कर देते है।
डीएफओ नालागढ़ विकल्प के बोल
उन्होंने कहा कि हमारी बन विभाग में कही भी किसी तरह का अवैध खनन नहीं हो रहा है अगर होता है तो हम तुरंत कार्यवाही करते है लेकिन खनन से जुड़ा मामला अभी तक हमारे पास नहीं आया है जिससे हमारी बन विभाग की भूमि को नुकसान होता होजिलाधीश सोलन मनमोहन सिंह के बोल
आज जिलाधीश सोलन से जब बात हुई तो उन्होंने कहा कि पुलिस तो अपना काम बखूबी कर रही है हर खनन पर बड़ी कार्रवाई कर रही है लेकिन खनन में सभी विभाग कार्यवाही कर सकते हैं लेकिन विभागों में जो कमी रह रही है खनन को लेकर हमने पहले भी निर्देश दिए थे कार्रवाई करने के लेकिन दोबारा फिर देगे रही खनन विभाग के अधिकारियों की बात तो उनको दोबारा सख्त निर्देश दिए जाएंगे