छात्र आरव जरियाल ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा की उत्तीण
स्प्रिंगडेल कॉन्वेंट सीनियर सेकेंडरी स्कूल जवाली के कक्षा पांचवीं के छात्र आरव जरियाल ने जवाहर नवोदय प्रवेश परीक्षा उत्तीर्ण की। आरब जरियाल के पिता का नाम पंकज जरियाल तथा माता का नाम शिपाली देवी है। आरव जरियाल ने जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा बिना कोचिंग के पहले ही अटेम्प्ट में उत्तीर्ण कर ली है। आरव जरियाल के माता-पिता ने इस सफलता का सारा श्रेय स्कूल के अध्यापकों को दिया। इस उपलक्ष पर स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर राजीव सिंह निरयाल, अध्यक्ष डॉक्टर राजेंद्र तथा एमडी पवन चौधरी ने बच्चे की खुशी को बढ़ाते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी तथा साथ ही बताया कि सतत् परिश्रम ही सफलता की कुंजी है। हमें हर क्षण परिश्रमी बने रहना चाहिए। उन्होंने बच्चे को बधाई दी तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना की तथा बाकी बच्चों को भी इसी तरह आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित किया।