छटा में निखार, ऊपर से सालाना 90 लाख से ज्यादा कमाई की भी तैयारी
मनी सचिवालय परिसर हमीरपुर की छटा में तो निखार आ ही रहा है, प्रशासन ने इस परिसर की पार्किंग और बचत भवन से 90 लाख से ज्यादा सालाना कमाई की भी तैयारी कर दी है। अलग-अलग दुकानों और अन्य जो असेट्स हैं, उनके किराए के रूप में प्रशासन जिस कवायद को शुरू किए हुए है, उसके रिजल्ट्स अब दिखने लगे हैं। अकेले पार्किंग से ही 50 लाख से ज्यादा की कमाई सालाना होने वाली है, जबकि बचत भवन के असेट्स से भी तकरीबन 35 से 40 लाख की सालाना इनकम होने वाली है। दरअसल इस परिसर को बेहद खूबसूरत बनाने पर इन दिनों काफी मशक्कत चल रही है। कुछ ऐसी दुकानें हैं, जिन्हें टेंडरिंग प्रोसेस के जरिए किराए पर दिया जा रहा है, उनकी बोली भी ऊंची जा रही है। अभी कई बोलियां पेंडिंग हैं और ऐसा लग रहा है कि इन तमाम असेट्स की बोलियों के मकम्मल हो जाने के बाद 90 लाख से ज्यादा की इनकम प्रशासन को होगी।इनमें बड़ा हिस्सा पार्किंग का रहेगा और दूसरे नंबर पर बचत भवन के असेट्स रहेंगे। वहीं, पार्किंग की व्यवस्था को पहली मर्तबा बोली के जरिए नीलाम किया गया है। यह पार्किंग 3 फ्लोर पर है और इसमें तकरीबन साढ़े चार लाख रुपए हर महीने सरकार को हासिल होने हैं। अभी पहला महीना है। कुछ बोलियां पेंडिंग : अभी बचत भवन परिसर की रेनोवेशन हो रही है। यहां तकरीबन एक दर्जन सेट्स हैं। इनमें आधे अलग-अलग विभागों के कब्जे में थे। अब उन्हें खाली करवाया जा रहा है। उन्हें दूसरी जगह शिफ्ट किया जाएगा। कुछ शिफ्ट भी हो गए हैं। सीआईडी के दफ्तर को भी दूसरी जगह तब्दील किया जा रहा है। यही स्थिति बचत भवन के बाहर दुकानों की है। उन्हें भी बोली के जरिए नीलाम किया गया है। मिनी सचिवालय के गेट के पास भी एक दुकान और नीलाम होनी है।
बढिय़ा होने लगी व्यवस्था
हमीरपुर के डीसी अमरजीत सिंह पहले ही कह चुके हैं कि इस पूरे परिसर को न केवल सुंदर बनाया जा रहा है, बल्कि जहां से इनकम जनरेट की जा सकती है। उसकी नीलामी की जाएगी। इस प्रक्रिया में अभी थोड़ा वक्त लगेगा, लेकिन सचिवालय की भीतरी व्यवस्था भी अब बढिय़ा होने लगी है।