नशे की ओवरडोज से युवक की मौत का मामला, लूहरी में निकाली जनाक्रोश रैली
आनी विधानसभा क्षेत्र के प्रवेश द्वार लूहरी में शुक्रवार को सैकड़ों लोगों ने आनी विधानसभा क्षेत्र में चिट्टे जैसे नशे के बढ़ते प्रचलन और मंगलवार को चिट्टे की ओवरडोज से हुई युवक कि मौत के खिलाफ जनाक्रोश रैली निकाली। इस दौरान लूहरी बाजार पूरी तरह बंद रहा, जबकि एंबुलेंस और आपात सेवाओं में चल रहे वाहनों को छोड़कर करीब 3 घंटें सैंज-आनी-ओट नेशनल हाईवे-305 को भी बंद रखा। इस रैली में उपस्थित मृतक युवक के परिजनों, क्षेत्र की जनता, महिला मंडलों, युवक मंडलों, व्यापार मंडल लूहरी सहित आसपास के शिमला, मंडी जिलों की पंचायतों के सैकड़ों लोगों ने नशा तस्करों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। लोगों ने लूहरी से आनी, निथर, दलाश सहित अन्य क्षेत्रों में चिट्टा पहुंचा रहे नशा तस्करों और उनके पैडलरों को जल्द पकडऩे की मांग की। इस रैली का नेतृत्व बैहना पंचायत के प्रधान विनोद ठाकुर ने किया। रैली में शामिल सभी लोग लूहरी चौक पर इकट्ठा हुए और नशा तस्करों और पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। वहीं, इस रैली को संबोधित करते हुए विनोद ने कहा कि दुख की बात है कि हमारे क्षेत्र के एक 24 वर्षीय युवा ने चिट्टे की ओवरडोज के कारण जिंदगी गवाई है और आज लूहरी में हम सभी ने इकट्ठा होकर नशे के खिलाफ एक नई क्रांति का आगाज कर दिया है। वहीं, आनी के विधायक लोकेंद्र कुमार ने उपस्थित महिला मंडलों की मातृशक्ति केवल सफाई अभियानों या लोकनृत्य प्रतियोगिताओं में भाग लेने के बजाय नशे जैसी बुराइयों से लडऩे के लिए आगे आने की अपील की। लोकेंद्र ने पुलिस प्रशासन को निशाना बनाते हुए कहा कि आनी की कई जगहों में सरेआम चिट्टा बेचा और खरीदा जा रहा है, जिन जगहों का मैंने अपने भाषणों में कई बार जिक्र भी किया, लेकिन अफसोस कि पुलिस एक पेटी शराब या 5 बोतल शराब के मामले दर्ज करने में जुटी है। जो चिंताजनक है। विधायक ने जनता को आश्वस्त किया कि चिट्टे जैसे जानलेवा नशे के तस्करों से आधा ग्राम चिट्टा पर भी गैरजमानती धाराओं के तहत मामला दर्ज करने को लेकर कानून बनाऐ जाने की आवाज विधायक प्राथमिकता सहित हर बैठक और हर सत्र में उठाई जाएगी, जबकि कामरेड नेता एवं पूर्व विधायक राकेश सिंघा भी इस जन आक्रोश रैली में शामिल हुए और सरकार को चेताया कि लूहरी , जगातखाना, सुन्नी आदि हर जगह जहां भी दो जिलों का जंक्शन या संगम है, वहां यह नशा ज्यादा है और इन जगहों पर मुस्तैदी बढ़ा दी जाए। वहीं, डीएसपी आनी चंद्रशेखर कायथ ने बताया कि आनी पुलिस ने नशे के सप्लायर लूहरी निवासी गुड्डू राम पुत्र मस्त राम को गिरफ्तार कर लिया है और 5 दिनों के पुलिस रिमांड पर है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त व्यक्ति की 83 लाख रुपए की संपत्ति पहले ही एक मामले में अटैच की जा चुकी है।