कुटलैहड़ में रविवार को संपर्क सड़कों पर बसें न चलने से लोग परेशान: जोगेंद
उपमंडल लठियानी वार्ड से बीडीसी सदस्य एवं भाजपा नेता जोगेंद्र देव ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि शादियों के सीजन पर रविवार को कुटलैहड़ क्षेत्र की कई संपर्क सड़कों पर बसों का संचालन न होने से लोग खासा परेशान हैं। कोरोना महामारी के बाद से रविवार को बसें बंद कर दी गई हैं, जिससे स्थानीय जनता को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि अब जनता को महंगे दामों पर टैक्सियों को हायर करके मजबूरी में जाना पड़ रहा है। आर्य ने बताया कि बंगाणा से करमाली, बंगाणा से तलमेहड़ा, बंगाणा से सरोह और थाना कलां से रायपुर मैदान सहित कई अन्य लिंक मार्गों पर रविवार को बसों का संचालन नहीं होता। इससे स्थानीय निवासियों को यात्रा में कठिनाई हो रही है, खासकर उन लोगों को जो विभिन्न कार्यों के लिए इन मार्गों का उपयोग करते हैं। पंचायत समिति सदस्य जोगिंद्र देव ने इस मुद्दे को लेकर स्थानीय विधायक विवेक शर्मा विक्कू और परिवहन मंत्री तथा उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री से आग्रह किया है कि वह इस सुविधा को पुन: बहाल करने की दिशा में कदम उठाएं। उनका कहना है कि यह सुविधा स्थानीय जनता के लिए बहुत महत्वपूर्ण है, और इसके पुनरारंभ से लोगों को काफी राहत मिलेगी। स्थानीय लोग भी इस सुविधा को फिर से शुरू करने की मांग कर रहे हैं ताकि उन्हें यात्रा के दौरान अधिक समस्याओं का सामना न करना पड़े।