विकास के लिए मानकीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण : राहुल कुमार
जिला मुख्यालय केलांग में भारतीय मानक ब्यूरो के परवाणू शाखा कार्यालय चंडीगढ़ की ओर से जिला स्तरीय अधिकारियों के लिए संवेदीकरण को लेकर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला की अध्यक्षता डीसी लाहौल-स्पीति राहुल कुमार ने की।
भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के परवाणू कार्यालय के माध्यम से आयोजित कार्यशाला का उद्देश्य मानक निर्माण की बेहतर समझ और गहरी पहुंच विकसित करना, भारतीय मानकों का उपयोग करना और सरकारी अधिकारियों की ओर से आईएसआई मार्क वाले उत्पादों की खरीद को बढ़ावा देना था। डीसी ने कहा कि विकास के लिए मानकीकरण अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस दौरान उन्होंने बीआईएस केयर ऐप और वस्तुओं के मानकीकरण, अंकन और गुणवत्ता प्रमाणन की गतिविधियों के विकास के लिए बीआईएस की ओर से की गई अन्य पहलों की सराहना की। परवाणू शाखा कार्यालय के निदेशक सुभाष चंदर नाइक ने प्रतिभागियों को बीआईएस के कामकाज से अवगत करवाते हुए कहा कि बीआईएस देश के गुणवत्ता पारिस्थितिकी तंत्र का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा है और मानकों और विभिन्न अनुरूपता मूल्यांकन योजनाओं के निर्माण के माध्यम से उत्पादों और सेवाओं की गुणवत्ता, सुरक्षा और विश्वसनीयता को बढ़ावा देने के लिए काम कर रहा है। इस अवसर सहायक निदेशक गोरेनंद यादव ने विभाग के विशिष्ट मानकों, मानक निर्माण, उत्पाद प्रमाणन, हॉलमार्किंग और अनिवार्य पंजीकरण योजना पर विस्तृत प्रस्तुति दी। उन्होंने बीआईएस के नॉयोर स्टैंडर्ड पोर्टल का प्रदर्शन किया, जिसके माध्यम से मानकों को आसानी से खोजा जा सकता है और निशुल्क डाउनलोड किया जा सकता है।