देहरा से चंबा जा रही निजी बस चांजू के पास बर्फ पर स्किड
चुराह उपमंडल के देहरा से चंबा जा रही निजी बस चांजू के समीप सड़क में बर्फबारी के कारण स्किड हो गई। बस में करीब 10 सवारियां बताई जा रही थीं। बर्फ में फिसलने का आभास होते ही चालक ने सूझबूझ का परिचय देते हुए इमरजेंसी ब्रेक लगाकर बस को रोका। साथ ही परिचालक को टायरों के नीचे तुरंत पत्थर लगाने के लिए कहा। परिचालक ने समय न गंवाते हुए बस से उतरकर टायरों के नीचे पत्थर लगाकर बस को फिसलने से रोका। इस तरह चालक-परिचालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा होने से टाल दिया। अगर बस के चालक ने अपनी सूझबूझ को न दिखाया होता तो बस सैकड़ों फिट नीचे नाले में चली जाती और बड़ा हादसा हो जाता।