विभाग ने भरमौर के पुराने बस स्टैंड से हेलिपैड तक बर्फ हटाई
भारी हिमपात के बाद भरमौर पुराने बस अड्डे से लेकर हेलिपैड मार्ग पर हुई फिसलन से लोगों को आखिर निजात मिल गई है। वीरवार को लोक निर्माण विभाग की छोटी जेसीबी ने बर्फ हटाकर इस फिसलन से लोगों को राहत पहुंचाई है। लोगों ने मांग की थी कि इस मार्ग पर साहनू मोहल्ला, भरमौर बाजार, चौरासी मंदिर परिसर, हेलीपेड तथा बाड़ी तथा मलकोता तथा स्पेडका तथा नागरिक अस्पताल भरमौर आदि के लोग अक्सर आते जाते हैं। सबसे महत्वपूर्ण अस्पताल को आने जाने वाले मरीजों के लिए बर्फ की ये जमी परत गंभीर समस्या बनी हुई थी। चौरासी मंदिर के मुख्य गेट से अस्पताल की तरफ खड़ी चढ़ाई पर शीशे की तरह जमी बर्फ पर लोगों को फिसल कर जख्मी भी होना पड़ा है। जिस पर प्रशासन के कड़े आदेशों के बाद विभाग ने बर्फ हटा दी है। हालांकि इससे पहले विभाग ने बर्फ के ऊपर रेत गिराकर मार्ग को लोगों के चलने योग्य बना दिया था मगर कड़ाके की शीतलहर के कारण शीशे की तरह जम चुकी बर्फ आने जाने वालों के लिए जी का जंजाल बनी हुई थी। सहायक अभियंता विशाल चौधरी ने बताया कि बर्फ के ऊपर पहले ही रेत डालकर चलने योग्य बनाया गया था, मगर शीशे की तरह बर्फ के जम जाने से अस्पताल के मरीजों को आने जाने में समस्या हो रही थी, जिसे अब हटा दिया गया है।