इंटक जिला अध्यक्ष रुचि चौहान ने दिया इस्तीफा, भाजपा में हुईं शामिल
इंटक की जिला अध्यक्ष रुचि चौहान ने अपने पद से इस्तीफा देकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है। इससे पहले वह कांग्रेस के एक अन्य संगठन में जिला सचिव के पद पर भी कार्यरत रह चुकी हैं। रुचि चौहान सुलह विधानसभा क्षेत्र से संबंध रखती हैं, और उनका कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल होना जिला स्तर पर कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। उन्होंने भाजपा विधायक विपिन परमार से उनके आवास पर मुलाकात की और भाजपा का पटका पहनकर पार्टी में शामिल होने की घोषणा की। इस मौके पर शाहपुर से भाजपा कार्यकर्ता श्रेय अवस्थी सहित अन्य भाजपा समर्थक भी मौजूद रहे। उनका पार्टी में स्वागत करते हुए नेताओं ने विश्वास जताया कि रुचि चौहान के अनुभव और नेतृत्व से भाजपा को मजबूती मिलेगी।