केलांग-जंस्कार रोड पर चार जगह खराब पाई गई सड़क
सामरिक महत्व से महत्वपूर्ण कारगिल के लिए एचआरटीसी बस सेवा शुरू करने जा रहा है। वीरवार को एचआरटीसी ने बस का ट्रायल किया। हालांकि बस जंस्कार पहुंच गई, लेकिन चार जगह सड़क खराब पाई गई।
कारगिल विकास प्राधिकरण ने एचआरटीसी से बस के संचालन का आग्रह किया था। ऐसा पहली बार है, जब एचआरटीसी बस केलांग से दारचा और शिंकुला दर्रे से जांस्कर घाटी होते हुए पददुम तक पहुंचेगी। लद्दाख हिमाचल के लाहौल-स्पीति जिले का सीमावर्ती क्षेत्र है। केलांग से शिंकुला दर्रा होकर जांस्कर घाटी के लिए बीआरओ ने बड़े वाहनों के लिए सड़क तैयार की है। भारत का सीमावर्ती क्षेत्र होने के चलते निगम की बस सेवा शुरू होने से यहां तैनात सैनिकों को आवाजाही करने में सुविधा प्राप्त होगी।
दूसरी और हालांकि लेह में पर्यटन चरम पर है, लेकिन जंस्कार घाटी में बहुत कम पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन अब शिंकुला होते हुए जंस्कार लाहौल से जुड़ गया है, जिस कारण पर्यटन भी बढ़ा है। लद्दाख में तेजी से पर्यटन विकास हो रहा है, ऐसे में बस सेवा शुरू होने से सैलानियों के लिए भी आना-जाना आसान हो जाएगा। अक्तूबर 2019 तक जम्मू-कश्मीर स्टेट ट्रांसपोर्ट कारपोरेशन की बसें यहां चलती थीं, लेकिन लद्दाख को केंद्र शासित प्रदेश का दर्जा मिलने के बाद बस सेवा बंद कर दी गई।
बीते करीब पांच सालों से लद्दाख में सार्वजनिक परिवहन बस सेवा उपलब्ध नहीं है। लद्दाख के लोगों को सार्वजनिक परिवहन बस सेवा उपलब्ध करवाना एचआरटीसी के लिए बड़ी उपलब्धि होगी।