अफगानिस्तान का ऐतिहासिक पल! इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर, उमरजई और जादरान ने किया कमाल
लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में खेले गए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के रोमांचक मुकाबले में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 8 रनों से हराकर टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत दर्ज की। इस शानदार जीत के साथ इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर हो गया, जबकि अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखा है।
इब्राहिम जादरान की ऐतिहासिक पारी
अफगानिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और निर्धारित 50 ओवरों में 7 विकेट खोकर 325 रन बनाए। टीम के लिए ओपनर इब्राहिम जादरान ने 177 रनों की ऐतिहासिक पारी खेली। उन्होंने 146 गेंदों में 12 चौकों और 6 छक्कों की मदद से चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी ने 40 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली, जबकि अजमतुल्लाह उमरजई (41) और मोहम्मद नबी (24 गेंदों में 40 रन) ने टीम को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। इंग्लैंड के लिए जोफ्रा आर्चर ने तीन विकेट चटकाए, जबकि लियाम लिविंगस्टोन को दो विकेट मिले।
इंग्लैंड की संघर्षपूर्ण पारी
326 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी इंग्लैंड की शुरुआत खराब रही। अजमतुल्लाह उमरजई ने 19 के स्कोर पर ही फिल सॉल्ट (12) को आउट कर टीम को पहला झटका दिया। इसके बाद मोहम्मद नबी और राशिद खान ने भी विकेट निकालकर इंग्लैंड को दबाव में डाल दिया। हालांकि, जो रूट ने संघर्षपूर्ण शतक लगाते हुए 111 गेंदों में 120 रन बनाए, लेकिन उनका यह प्रयास इंग्लैंड को जीत दिलाने के लिए काफी नहीं रहा। हैरी ब्रूक (25), जोस बटलर (38) और जैमी ओवरटन (32) ने भी उपयोगी पारियां खेलीं, लेकिन इंग्लैंड की टीम 49.5 ओवर में 317 रन पर सिमट गई। अफगानिस्तान के लिए उमरजई ने 3 विकेट झटके, जबकि मोहम्मद नबी ने 2 और राशिद खान, गुलबदीन नईब व फजलहक फारुकी ने 1-1 विकेट लिया।
इंग्लैंड टूर्नामेंट से बाहर, अफगानिस्तान की उम्मीदें बरकरार
इस हार के साथ ही जोस बटलर की टीम टूर्नामेंट से बाहर हो गई। इंग्लैंड इससे पहले ऑस्ट्रेलिया से पांच विकेट से हार चुका था, और अब उसे अपना अगला मुकाबला खेलना ही नहीं पड़ेगा। वहीं, अफगानिस्तान की टीम ग्रुप बी में 2 अंकों और -0.990 के नेट रनरेट के साथ तीसरे स्थान पर पहुंच गई है। अफगानिस्तान अब अपना अगला मुकाबला शुक्रवार (1 मार्च) को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेगा। अगर टीम यह मैच जीत लेती है, तो वह सेमीफाइनल की रेस में बनी रहेगी।
पहले भी इंग्लैंड को हरा चुका है अफगानिस्तान
यह पहली बार नहीं है जब अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को किसी बड़े टूर्नामेंट में हराया हो। इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 में दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अफगानिस्तान ने इंग्लैंड को 69 रनों से करारी शिकस्त दी थी। उस मैच में रहमनुल्लाह गुरबाज की 80 रनों की शानदार पारी और अफगान गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड महज 215 रन पर ऑलआउट हो गया था।
आगे क्या?
अफगानिस्तान के लिए यह जीत ऐतिहासिक है, लेकिन टीम को अभी लंबा सफर तय करना है। क्या राशिद खान की अगुवाई में अफगानिस्तान सेमीफाइनल तक पहुंच पाएगा? यह देखना दिलचस्प होगा। वहीं, इंग्लैंड की टीम इस हार के बाद निश्चित रूप से गहरे आत्ममंथन में जाएगी।