तत्तापानी में किन्नौर ने बिखेरी संस्कृति की छटा
तत्तापानी में प्रदेश के जनजातीय जिला किन्नौर वासियों द्वारा गठित तत्तापानी सुन्नी किन्नौर कल्याण समिति के सौजन्य से तोशीम कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में एनजीओ फेडरेशन किन्नौर के पूर्व अध्यक्ष ओम प्रकाश नेगी ने बतौर मुख्यातिथि शिरकत की तथा उनके साथ कार्यक्रम में मौजूद अध्यक्ष एनजीओ फेडरेशन किन्नौर के अध्यक्ष राजित कुमार नेगी ने बतौर विशेष अथिति शिरकत की। इस अवसर पर मुख्यातिथि का किन्नौर के पारंपरिक वाद्य यंत्रों से स्वागत किया गया। इस दौरान समिति के अध्यक्ष सुनील नेगी ने कार्यक्रम में मौजूद मुख्यातिथि को सम्मानित किया । इस अवसर पर विभिन्न किन्नौरी सांस्कृतिक प्रस्तुतियां पेश की गई । कार्यक्रम की पहली प्रस्तुति साक्षी नेगी तथा कार्यक्रम की दूसरी प्रस्तुति पूर्वीनेगी और सिमरन नेगी द्वारा किन्नौर के स्थानीय गीतों पर नृत्य पेश किया। इस अवसर पर मुख्यातिथि ने कहा कि हम अपने संस्कृति को बचाने के लिए तत्पर रहना चाहिए, संस्कृति ही हमारी पहचान है। इस दौरान उन्होंने कार्यक्रम के आयोजकों को 67000 की राशि देने की भी घोषणा की । कार्यक्रम की अंतिम प्रस्तुति कमला नेगी और सहेलियां द्वारा लोक नृत्य रही। नृत्य के माध्यम से स्थानीय लोगों को किन्नौरी संस्कृति से रूबरू करवाया गया। इस अवसर पर अध्यक्ष हिमाचल शिक्षक संघ किन्नौर अनिल कुमार नेगी, पुण्य सिंह नेगी, बालक सिंह नेगी, सचिव मंजू मेहता, सह सचिव प्रकाश चंद नेगी और समिति की कोषाध्यक्ष चंद्रवती नेगी सहित समिति के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।