डोडा में जवानों और आतंकियों के बीच मुठभेड़
जम्मू-कश्मीर के डोडा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मंगलवार शाम को मुठभेड़ शुरू हो गई। 2-3 आतंकियों के फंसे होने की आशंका है। सेना और आंतकियों की तरफ से लगातार फायरिंग हो रही है।
जम्मू डिवीजन के डोडा में यह एक महीने में चौथा एनकाउंटर है। अधिकारियों ने बताया कि डोडा के सुदूर वन क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी की सूचना मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने घड़ी भगवा जंगल में तलाशी अभियान चलाया तो मुठभेड़ शुरू हो गई। वहीं, सोमवार को आतंकियों ने कठुआ जिले में सेना के वाहन पर हमला किया था, जिसमें 5 जवान शहीद हुए थे, जबकि 5 जवान घायल हुए। आतंकियों की तलाशी के लिए ऑपरेशन जारी है।
कठुआ हमले के बाद जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर सुरक्षा कड़ी कर दी है। आतंकियों की तलाश में मंगलवार को भी पूरे क्षेत्र में अभियान चलाया गया। केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल, केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल और जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवानों को उधमपुर में राष्ट्रीय राजमार्ग पर तैनात किया गया है। अमरनाथ तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षाबलों ने बहुस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था की है।