डॉ. जनक ने केंद्रीय मंत्री को बताईं पावर प्रोजेक्ट प्रभावितों की समस्याए
भरमौर विधानसभा क्षेत्र के विधायक डॉ. जनक राज ने नई दिल्ली में नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर के नेतृत्व में केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर से मुलाकात की। उन्होंने अपने विधानसभा क्षेत्र भरमौर में जल विद्युत परियोजनाओं के द्वारा प्रभावित परिवारों की समस्याओं के बारे में अवगत करवाया और खट्टर के समक्ष विधानसभा क्षेत्र में एनएचपीसी के सौजन्य से केंद्रीय विद्यालय खोलने का भी प्रस्ताव रखा। विधायक ने कहा है कि इससे लोगों की खेती की जो ज़मीन जलविद्युत परियोजनाओं के निर्माण में प्रयोग में आई है, उस क्षेत्र की आने वाली पीढिय़ों के लिए बेहतर शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित हो और उनका भविष्य सुरक्षित हो और तथाकथित गैर जनजातीय क्षेत्र के लोगों को भी मुख्यधारा से जोड़ा जा सके। मंत्री ने उनकी मांगों पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी और यह आश्वासन दिया कि इस विषय पर वांछित और जरूरी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। वहीं, केंद्रीय भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से पांगी में रह रहे जनजातीय लोगों के जीवन को सुधारने और सामरिक दृष्टि से महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए पठानकोट वाया चंबा-तीसासाच पास राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की योजना तेजी लाने का आग्रह किया। यह राजमार्ग केवल क्षेत्रीय कनेक्टिविटी को बेहतर बनाएगा, बल्कि पांगी घाटी को विकास के मुख्यधारा से जोड़ेगा। उन्होंने पांगी की कनेक्टिविटी और समस्याओं को लेकर विस्तृत चर्चा की और मंत्री को इस संबंध में एक पत्र सौंपा। जनक राज ने बताया कि 21वीं सदी में भी चंबा जिले का पांगी उपमंडल सर्दियों के छह महीने तक शेष विश्व से कटा रहता है। सालभर इस क्षेत्र को जिला मुख्यालय से जोडऩे वाला कोई मार्ग नहीं है। सरकार ने कुछ वर्षों पहले पठानकोट-द्रम्मणवनिखेत-चंबा वाया तीसा-साच पास-किलाड राष्ट्रीय राजमार्ग के निर्माण की घोषणा की थी, लेकिन अब तक इस पर कोई कार्य नहीं हुआ। पांगी घाटी के लिए राष्ट्रीय राजमार्ग का निर्माण क्षेत्र के जनजातीय लोगों के जीवनस्तर को सुधारने के साथ-साथ सामरिक दृष्टि से भी अत्यंत लाभकारी सिद्ध होगा।