मडग़न गांव में आग से लकड़ी से बना मकान जलकर राख
कुल्लू जिले की लगघाटी के तहत आने वाले मडग़न गांव में आग से एक मकान जलकर राख हो गया है। आग की घटना में 8 लाख रुपए का नुकसान हुआ है। आग लगने के बाद गांव में अफरातफरी मच गई और घटना की सूचना अग्निशमन विभाग को दी गई साथ ही स्थानीय लोग अपने स्तर पर आग बुझाने में जुट गए। उधर, जानकारी देते हुए अग्निशमन विभाग कुल्लू के अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि वीरवार शाम को सूचना मिली कि लगघाटी के मडग़न गांव के एक घर मे में आग लगी है। सूचना मिलते ही टीम घटनास्थल के लिए रवाना हुई। उन्होंने बताया कि कुल्लू से करीब 15 किलोमीटर वाहन के माध्यम से, जबकि एक किलोमीटर पैदल सफर कर टीम वहां पहुंची और राहत कार्यों में जुट गई। उन्होंने बताया कि गांव के मोती लाल, रामलाल व केहरी देवी के संयुक्त मकान में अचानक लगी आग में आठ लाख के करीब नुकसान हुआ है, जबकि करीब 40 लाख रुपए की संपत्ति को बचाया गया है।