जिंदगी के रंगमंच पर हर किरदार को निभा जाएंगे
यूनाइटेड थिएटर सोसाइटी एंड आर्ट विलेज संस्था द्वारा भाषा एवं संस्कृति विभाग हिमाचल प्रदेश के सौजन्य से राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय गलमा जिला मंडी में हिंदी रंगमंच दिवस और लालचंद प्रार्थी जयंती मनाई गई। इस अवसर पर स्कूल के बच्चों के सामने एक नाटक भी प्रस्तुत किया गया। हिंदी रंगमंच दिवस और लालचंद प्रार्थी जयंती को स्कूल में मनाने के पीछे उद्देश्य यह था कि ज्यादा से ज्यादा बच्चों को रंगमंच के साथ जोड़ा जाए, साहित्य के साथ जोड़ा जाए, क्योंकि आज के समय में नशा विकराल रूप धारण कर चुका है और असंख्य बच्चों को अपनी चपेट में ले चुका है, इसलिए जितना ज्यादा हम बच्चों को कल्चर के साथ, साहित्य के साथ, सृजनशील कार्यक्रमों के साथ जोड़ेंगे उतना उनका बौद्धिक और मानसिक विकास होगा। विद्यालय के प्रधानाचार्य तिलक ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की और उन्होंने बार-बार ऐसे साहित्यिक ऐसे सांस्कृतिक और ऐसे रंगमंच विद्या से जुड़े कार्यक्रमों को अपने स्कूल में करवाने के लिए आमंत्रित किया, ताकि बच्चों का बौद्धिक विकास हो सके और उनके अंदर जो छुपी हुई प्रतिभाएं हैं जो छुपा हुआ टैलेंट है वह सामने आ सके। इस अवसर पर मांड्याली नाटक दांदा वाला डॉक्टर, प्रस्तुत किया गया। जिसका निर्देशन दीप कुमार ने किया था और नाटक में मुख्य भूमिका में अनिल महंत, वेद कुमार और दीप कुमार थे। इसी के साथ सरिता हांडा द्वारा नशे के ऊपर बहुत ही सुंदर कविता पढ़ी गई और उत्सव संस्था की सेक्रेटरी और रंगकर्मी दक्ष उपाध्याय ने हिंदी रंगमंच दिवस और स्व. लालचंद प्रार्थी के योगदान के बारे में बच्चों को अवगत करवाया।