पीएचसी भवन का उद्घाटन न होने पर लोगों ने किया प्रदर्शन
थाटीबीड़ पंचायत के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के नव निर्मित भवन के निर्माण को पूरा हुए डेढ़ वर्ष हो चुका है। डेढ़ वर्ष पूर्व तैयार हो चुके इस भवन का वर्तमान कांग्रेस सरकार उद्घाटन तक नहीं कर पा रही है। सरकार बनने के दो वर्षों से अब तक सरकार के नुमाइंदे मुख्यमंत्री का विधानसभा क्षेत्र में एक दौरा तक तय नहीं कर पाए हैं और आज आलम यह है कि दो वर्षों से कई भवन व योजनाएं उद्घाटन की राह देख रही हैं। मंगलवार को थाटीबीड़ की जनता के साथ सरकार की इस नीति के विरुद्ध बंजार विधायक सुरेंद्र शौरी की अध्यक्षता में प्रदर्शन किया गया। पूर्व की जयराम सरकार ने पलदी घाटी की जनता की सुविधा के लिए पीएचसी के भवन निर्माण के लिए 1.5 करोड़ की राशि स्वीकृत की थी, जिसका निर्माण भी पूर्व सरकार में 90 प्रतिशत पूरा हो चुका था। आज कांग्रेस सरकार बंजार विधानसभा क्षेत्र की अनदेखी कर रही है व बने बनाए भवनों का उद्घाटन करने में भी असमर्थ साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार जनता की मांगों पर संज्ञान लेगी व विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्यों को आगे बढ़ाने के लिए आवशयक कदम उठाएगी।