श्री नयना देवी मंदिर रोप-वे की फरवरी माह में मिलेगी सुविधा
हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर की ऊंची पहाड़ी पर स्थित माता श्री नयना देवी मंदिर के समीप पहुंचने बाली रोप-वे (रज्जू मार्ग) की सेवा श्रद्धालुओं को अब फरवरी महीने में मिल पाएगी। इस रोप-वे के नवीनिकरण ओर सुरक्षा की दृष्टि से जरूरी रिपेयर के कारण इसे लगभग 20 दिनों के लिए बंद कर दिया गया है और रिपेयर पूरी होने के बाद फिर से श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए यह सेवा शुरू होगी आज कल इसकी रिपेयर का कार्य युद्धस्तर पर चला हुआ है। इस रोप-वे सेवा को चलते हुए लगभग 30 वर्ष का समय हो चुका है और अहम बात यह हैं कि इस रोप बे की सेवा पूरी तरह सुरक्षित रही है इस रोपवे के माध्यम से श्रद्धालु एवं पर्यटक मात्र 5 मिनट में मुख्य सड़क से मंदिर के समीप पहुंच जाते है। अब इस रज्जू मार्ग का नवीकरण किया जा रहा है इसके लिए रज्जू मार्ग की रोप तथा उसमें चलने वाली ट्रालियां को नए सिरे से नवीकरण कर उसे और भी आकर्षक बनाया जा रहा है जिसके लिए रज्जू मार्ग के प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि रज्जू मार्ग को लगभग 20 दिनों तक बंद रखा जाएगा जिसके चलते सारा रज्जू मार्ग को नवीकरण करके लोगों के लिए जल्दी ही फिर से चलाया जाएगा। गणपति रज्जू मार्ग ने हमेशा ही यात्रियों की सुरक्षा हेतु समयसमय पर महत्वपूर्ण कदम उठाया है जिसके फलस्वरूप आज नयना देवी का रज्जू मार्ग न केवल हिमाचल में अपितु पूरे देशभर में प्रसिद्ध है जिसमें काफी संख्या में श्रद्धालु माता श्री नयना देवी जी के दर्शन कर रज्जू मार्ग से जाते हैं। सोमेन साइट इंचार्ज रोप-वे ने कहा कि मार्ग हमेशा ही यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है तथा यात्रियों की सेवा करना और सुरक्षा का ध्यान रखना उनका मुख्य उद्देश्य है उन्होंने सभी यात्रियों से लगभग 20 दिनों के लिए रज्जू मार्ग बंद होने पर प्रबंधन को सहयोग देने की अपील की है।