विधानसभा का बजट सत्र आज से
हिमाचल प्रदेश विधानसभा का बजट सत्र सोमवार से शुरू होगा। सत्र से पहले रविवार को विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया की अध्यक्षता में सर्वदलीय बैठक हुई। सत्तापक्ष की तरफ से संसदीय कार्य मंत्री हर्षवर्धन चौहान और उपमुख्य सचेतक केवल सिंह पठानिया शामिल हुए। वहीं, विपक्षी पार्टी भाजपा की तरफ से विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर व उनकी पार्टी के मुख्य सचेतक सुखराम चौधरी भी मौजूद रहे। बैठक में विपक्ष ने सत्र बढ़ाने की मांग की। इस पर सत्तापक्ष ने कहा कि विचार किया जाएगा। विधानसभा अध्यक्ष पठानिया ने दोनों दलों से अपनी-अपनी सहयोगात्मक जिम्मेदारी निभाने की अपील की। साथ में सत्र के कैलेंडर पर चर्चा की कि किस दिन कौन सा कार्य प्रस्तावित है। इसकी जानकारी भी साझा की गई। 14 मार्च को होली पर अवकाश है और 15 मार्च को शनिवार के दिन सदन की कार्यवाही होनी है या नहीं। इस पर दोनों दल अपने-अपने विधायकों से बात कर मौजूदा वस्तुस्थिति से अवगत कराएंगे। पठानिया ने कैलेंडर पर क्रमवार चर्चा करने और सत्र को अभिलंव चलाने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर अपनी जिम्मेदारी निभाते हुए सत्तापक्ष जनहित से जुड़े मुद्दों पर प्रश्न पूछें और सरकार प्रतिपक्ष की ओर से पूछे गए सवालों के तथ्यपूर्ण जवाब दें। पठानिया ने दोनों दलों की ओर से सौहार्दपूर्ण माहौल में सार्थक चर्चा करने पर आभार जताया और उम्मीद जाहिर की है कि आने वाला यह बजट सत्र शांतिपूर्ण तरीके से चलेगा और सार्थक चर्चा के साथ संपन्न होगा।
भाजपा उठाएगी भ्रष्टाचार व नशाखोरी जैसे मुद्दे
विपक्षी दल भाजपा ने भी सोमवार से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर शिमला में देर रात एक बैठक आयोजित की। बैठक की अध्यक्षता विपक्ष के नेता जयराम ठाकुर ने की। बैठक में ज्वलंत मुद्दों को सदन में उठाने की सहमति बनी, जिसमें भ्रष्टाचार के मामलों, नशाखोरी, पेंशन संबंधी मामले, स्कूलों में युक्तिकरण सहित उन तमाम मुद्दों को सदन में उठाने पर सहमति बनी, जिसका सीधा संबंध जनता से रहेगा।
वपक्ष पर पलटवारको आज बैठक करसीएम बनाएंगे रणनीति
सत्तापक्ष ने सोमवार को पीटरहाफ में सीएम सुखविंद्र सिंह सुक्खू की अध्यक्षता में बैठक रखी है, जिसमें विपक्ष के वार पर पलटवार करने की रणनीति बनाई जाएगी। बैठक में कांग्रेस के सभी विधायक मौजूद रहेंगे। कुल मिलाकर दोनों प्रमुख दल सदन में आमने-सामने होंगे, जिसमें कांग्रेस और भाजपा अपने-अपने लाव-लश्कर के साथ सदन के अंदर व बाहर हमला बोलेंगे।