पुलिस से बचने के लिए बड़सर में युवक ने निगला था चिट्टा, वीडियो हो रहा वायरल
हमीरपुर जिला में यह पहला मामला है जब चिट्टे के साथ पकड़े गए किसी आरोपी ने नशा निगला है।आरोपी ने चिट्टा निगला जिसके बाद उसकी तबीयत बिगड़ गई और अब 14 दिन से आईसीयू में भर्ती कांगड़ा निवासी 27 वर्षीय युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। युवक के पेट से डॉक्टरों ने नशे की पुड़िया को निकाल लिया है लेकिन पुड़िया फट गई थी। एक किडनी अधिक प्रभावित हुई है। अब युवक का डायलिसिस किया जा रहा है। वही एक वीडियो आरोपी का पुड़िया निकलते हुए का वायरल हो रहा है। पकड़े जाने के डर से आरोपी पुलिस के सामने चिट्टे की पुड़िया को निगलने वाले युवक की किडनी खराब हो गई। पिछले 14 दिन से आईसीयू में भर्ती कांगड़ा निवासी 27 वर्षीय युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है। वही एसपी हमीरपुर भगत सिंह ठाकुर ने कहा कि निकाली गई पुड़िया के सैंपल भरे गए हैं। युवक 14 दिन से एम्स बिलासपुर में आईसीयू में भर्ती है। चिकित्सकों के अनुसार उसके कई अंगों को गंभीर नुकसान पहुंचा है। उन्होंने कहा कि जैसे ही आरोपी की स्वास्थ्य में सुधार आएगा तो आगे के पहलुओं की जांच की जाएगी। आपको बता दें कि बीते 25 जनवरी को आरोपी युवक को हमीरपुर पुलिस की टीम ने नशीले पदार्थ के साथ बड़सर में पकड़ा था। कांगड़ा जिले की तहसील रक्कड़ के इस युवक को पुलिस ने चिट्टे की पुड़िया के साथ इलेक्ट्रॉनिक तराजू और 10,000 रुपये की नकद राशि बरामद की थी। तलाशी के दौरान युवक ने अपने थैले से एक पारदर्शी लिफाफा निकाला और इसे निगल लिया। बताया कि उसने जो पदार्थ लिफाफे सहित निगला है। इसके बाद पुलिस टीम ने उसे एम्स बिलासपुर पहुंचाया। हालांकि अब पेट से निकाले गए नशीले पदार्थ की एफएसएल में जांच के बाद स्पष्ट होगा कि यह कौन सा नशा है। युवक के बयान के मुताबिक यह चिट्टा है।