शंभू-खनौरी मोर्चे को मीटिंग का न्योता
संयुक्त किसान मोर्चा की आज 2 फरवरी को मोहाली में एक अहम मीटिंग हुई। मीटिंग के बाद किसान नेता हरिंद्र सिंह लखोवाल व रमिंद्र पटियाला ने प्रेस कांफ्रेंस में बताया कि शंभू और खनौरी मोर्चे को एकता मीटिंग के लिए 12 फरवरी का न्योता दिया गया है, लेकिन अभी तक वहां से कोई जवाब नहीं आया है। दूसरे किसानों ने तय कि 9 फरवरी को केंद्र द्वारा जारी की गई कृषि मार्केटिंग पॉलिसी ड्रॉफ्ट के खिलाफ देश के सभी लोकसभा व राज्यसभा सांसदों को मांग पत्र सौंपे जाएंगे। उन्होंने कहा कि पंजाब सरकार ने भी वायदा किया था कि कृषि मार्केटिंग पॉलिसी के ड्रॉफ्ट को रद्द किया जाएगा, लेकिन यह बात बयानों से आगे नहीं बढ़ पाई है। उन्होंने कहा कि हमने सरकार से मांग की है कि विधानसभा का सेशन बुलाकर इसे इसे रद्द किया जाए। ऐसे में हमने 15 तारीख को चंडीगढ़ स्थित किसान भवन में मीटिंग बुलाई है। वहीं, पांच तारीख को देश के सभी राज्यों की राजधानियों में मोर्चे लगेंगे। इसमें अगले संघर्ष की रणनीति तैयार की जाएगी। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन जारी है। वह 69 दिन से अनशन पर है। फसलों के एमएसपी की कानूनी गारंटी समेत 13 मांगों को लेकर शंभू और खनौरी बॉर्डर पर किसानों का संघर्ष जारी है। वहीं, किसान नेता जगजीत सिंह डल्लेवाल का अनशन 69 दिन में प्रवेश कर गया है। वहीं, अब किसानों का फोकस इसी महीने आयोजित होने वाली तीन महापंचायतों पर है। इसके लिए पंजाब, हरियाणा और राजस्थान में लोगों से बैठकें की जा रही हैं। कोशिश है कि 14 फरवरी को केंद्र सरकार के साथ होने वाली बैठक से पहले किसानों की पूरी ताकत दिखाई जाए।