फोटोयुक्त मतदाता सूचियां निरीक्षण के लिए उपलब्ध
भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार जिला चंबा के पांचों विधान सभा निर्वाचन क्षेत्रों में प्रयुक्त होने वाली फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का पुनरीक्षण दिनांक 01.01.2025 को अहर्ता तिथि के आधार पर दिनांक 29.10.2024 से 28.11.2024 तक करवाया गया था। 6 जनवरी को इस मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन किया गया। मतदाता सूची के अंतिम प्रकाशन के बाद अब जिला चंबा के कुल मतदाताओं की संख्या 410438 हो गई है, जिनमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 207944 व महिला मतदाताओं की संख्या 202494 हो गई है। यह जानकारी उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी चंबा मुकेश रेपसवाल द्वारा दी गई है। उन्होंने बताया कि अंतिम रूप से प्रकाशित मतदाता सूची सभी मतदान केंद्रों पर दिनांक 6 से 12 जनवरी तक निशुल्क निरीक्षण हेतु उपलब्ध रहेगी। इसके साथ ही जिला निर्वाचन कार्यालय/ निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (एडीएम/एसडीएम)/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों (तहसीलदार/नायब तहसीलदार) के कार्यालयों में तथा मतदान केंद्र के बूथ लेवल अधिकारी के पास यह फोटोयुक्त मतदाता सूची उपलब्ध रहेगी। उन्होंने 18+ आयु वर्ग के युवाओं व उनके अभिभावकों से अपील की है कि वे अंतिम प्रकाशित मतदाता सूची में नाम पंजीकृत होने की पुष्टि कर लें और यदि उनका नाम छूट गया हो तो उसके लिए वह फॉर्म 6 भरकर पासपोर्ट साइज फोटो व जन्म तिथि प्रमाण पत्र सहित संबंधित निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों के कार्यालयों में अथवा अपने केंद्र के बूथ लेवल अधिकारियों के पास जमा करवाएं।