प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रयासरत
जिला कुल्लू व लाहौल-स्पीति में 76वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस मौके पर कुल्लू में जहां प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने बतौर मुख्यातिथि तिरंगा फहराया। वहीं, लाहौल-स्पीति में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में विधानसभा उपाध्यक्ष विनय कुमार ने ध्वजारोहण कर भव्य परेड की सलामी ली। ढालपुर में आयोजित जिला स्तरीय गणतंत्र दिवस समारोह में ध्वजारोहण व परेड की सलामी के बाद मुख्यातिथि ने अपने संबोधन में कहा कि प्रदेश सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए निरंतर कार्य कर रही है। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां भी दी गई। इस अवसर पर जिला प्रशासन द्वारा विभिन्न विभागों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले लोगों को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया। समारोह में विधायक कुल्लू, सुंदर सिंह ठाकुर, विधायक मनाली भुवनेश्वर गौड़, विधायक बंजार सुरेंद्र शौरी, पूर्व मंत्री खीमी शर्मा, डीसी कुल्लू तोरूल एस रवीश, पुलिस अधीक्षक डॉ. कार्तिकेयन गोकुलचंद्रन सहित विभिन्न अधिकारी एवं पंचायतीराज संस्थाओं के पदाधिकारी उपस्थित रहे।। वहीं, भुट्टि वीवर्ज सहकारी सभा द्वारा भी 76वें गणतंत्र दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए गए। समारोह में बतौर मुख्यातिथि सभा अध्यक्ष एवं पूर्व बागवानी मंत्री सत्य प्रकाश ठाकुर ने शिरकत की। उन्होंने राष्ट्रीय गीत व धवजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया। इस अवसर पर सभा के अन्य पदाधिकारी व बुनकर मौजूद रहे। उधर, एनएचपीसी की पार्बती जलविद्युत परियोजना चरण-दो ने अपने नगवाईं स्थित कार्यालय में गणतंत्र दिवस मनाया। कार्यपालक निदेशक, परियोजना प्रमुख निर्मल सिंह ने इस अवसर पर राष्ट्रध्वज फहराकर समारोह की शुरुआत की। इस दौरान उन्होंने परियोजना की सुरक्षा में लगे पूर्व सैनिकों द्वारा परेड की सलामी ली। वहीं, इसके अलावा आनी, बंजार व मनाली में भी उपमंडल स्तर पर गणतंत्र दिवस मनाया गया।