सरकाघाट के संग्रोह गांव में भीषण अग्निकांड, लाखों का नुकसान
उपमंडल सरकाघाट की ग्राम पंचायत नौबाही के गांव चम्याणु संग्रोह में बीती देर रात भीषण आग लगने से दो भाइयों, राकेश कुमार पुत्र टेकचंद और राजेश कुमार पुत्र रूप सिंह, का संयुक्त मकान जलकर राख हो गया। मकान स्लेटपोश था और इसमें चार कमरे व दो बरामदे थे, जो पूरी तरह आग की चपेट में आ गए। स्थानीय लोगों व फायर ब्रिगेड की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तब तक मकान पूरी तरह जल चुका था। इस हादसे में दोनों भाइयों का करीब पांच, पांच लाख रुपए के नुकसान का अनुमान है। गनीमत यह रही कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ।आग लगने का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है। प्रधान भी मौके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया, वहीं प्रशासन की ओर राजस्व अधिकारी मौके पर पहुंचे और पीड़ित परिवारों को दस दस हजार रुपये की सहायता राशि और एक एक तिरपाल प्रदान दिया गया और नुकसान का आकलन करके उच्च अधिकारियों को मौका रिपोर्ट भेज दी है। प्रधान सहित स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवार को शीघ्र मुआवजा देने की मांग की है।