लगातार 22 घंटे के कार्य के बाद खत्म हुई बारीं मंदिर के पास की चढ़ाइ
नेशनल हाईवे-3 पर मुसीबत बनी बारीं मंदिर के पास की चढ़ाई अब समाप्त हो गई है। करीब अढ़ाई वर्ष से शुरू हुए निर्माण कार्य के बाद रविवार रात्रि को नई बनाई गई लेन से ट्रैफिक खोल दिया गया। बता दें कि हमीरपुर से मंडी या आवाहदेवी, सरकाघाट, धर्मपुर नेशनल हाईवे नंबर तीन पर बारीं मंदिर के पास की चढ़ाई एक अहम चुनौती बनी हुई थी। तंग सड़क, चढ़ाई और तीखे मोड़ के चलते यहां कई एक्सीडेंट हो चुके हैं। लगातार यहां जाम की स्थिति बनी हुई थी। निर्माण कंपनी को करीब तीन सौ मीटर के इस स्ट्रेच को शीघ्र खोलने का दबाव बना हुआ था। निर्माण कंपनी के मालिक के आने के बाद इस टारगेट को निश्चित समय पर पूरा किया गया। निर्माण कंपनी ने रविवार सुबह कार्य आरंभ किया और 22 घंटे की लगातार कार्रवाई के बाद बारीं की चढ़ाई को समाप्त कर नई सड़क लेन खोल दी। ग्रामीणों हंस राज, जयराज, देश राज, दलजीत, हरबंस, सुरजीत, बलवंत सिंह, रघुबीर सिंह ने कहा है कि निर्माण कंपनी अगर पिछले दो साल से इसी गति से काम करती तो लोगों को इतनी परेशानी का सामना न करना पड़ता।