सड़क पर लेकर चल रहा था प्लास्टिक की केनी में शराब,पुलिस ने दबोचा
नौहराधार की पुलिस टीम गश्त के दौरान जब चाबधार में इसी दौरान गांव पांईजल की तरफ से एक व्यक्ति अपने हाथ में एक प्लास्टिक कैनी उठाये नौहरा धार की तरफ आया ।जो सामने सड़क पर पुलिस पार्टी को देख एकदम वापिस गांव पांईजल की तरफ भागने लगा । जिले के एसपी एनएस नेगी ने बताया कि पुलिस को शक होने पर उसको पकड़ कर पुछा तो पूछने पर उक्त व्यक्ति ने अपना नाम अनिल निवासी गांव गराड़ी, बोगधार, नौहराधार बताया। आरोपी के कब्जे से कैनी के अन्दर कुल 05 लीटर नाजायज शराब बरामद हुई । आरोपी को गिरफ्तार कर उसके विरूद्ध पुलिस थाना संगडाह में आबकारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर दिया गया है।