जीएम होली हार्ट स्कूल ने जीता क्रिकेट मैच
हमीरपुर संसदीय क्षेत्र में आयोजित सांसद खेल महाकुंभ-3 के तहत एनआईटी में आयोजित किए जा रहे क्रिकेट मैच में मुख्य अतिथि उषा बिरला ने अनुराग ठाकुर की खेलों को बढ़ावा देने की सोच की सराहना की। उन्होंने कहा कि सांसद खेल महाकुंभ युवाओं को नशे से दूर रखने और उनके शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी सांसद खेल महाकुंभ की तारीफ की और अन्य सांसदों को इसे अपने क्षेत्रों में आयोजित करने की सलाह दी। अनुराग ठाकुर की इस पहल से प्रेरित होकर कई अन्य राज्यों में भी यह आयोजन शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर में हुए उद्घाटन समारोह में आईपीएल के चेयरमैन अरुण धूमल ने भाग लिया। उन्होंने ग्रामीण खिलाडिय़ों की हौसला अफजाई की और उनके मनोबल को बढ़ाने का काम किया। उन्होंने कहा कि आईपीएल जैसी प्रतिष्ठित लीग के चेयरमैन का इस आयोजन से जुडऩा हमीरपुर के लिए गर्व की बात है। सांसद खेल महाकुंभ के दूसरे दिन तीन रोमांचक मुकाबले खेले गए। इसमें हमीरपुर पब्लिक स्कूल बनाम जीएम होली हार्ट जिसमें जीएम होली हार्ट विजेता रहा। इसके अलावा पीओ-11 बनाम भाजयुमो खेला गया, जिसमें पीओ-11 विजेता रहा। मुख्य अतिथि उषा बिरला ने विजेता टीमों को बधाई दी और हारने वाली टीमों को और मेहनत करने की सलाह दी। उन्होंने आयोजन समिति के दीक्षित गौतम और उनकी टीम की सराहना की, जिन्होंने इस खेल महाकुंभ को सफलतापूर्वक आयोजित किया। उषा बिरला ने कहा कि खेलों से युवा नशे से दूर रह सकते हैं और मानसिक व शारीरिक रूप से फिट रह सकते हैं। अनुराग ठाकुर का यह प्रयास आने वाली पीढ़ी के लिए प्रेरणा है और इससे देश में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयां मिलेंगी।