प्रारंभिक शिक्षा में प्रभावी कक्षा प्रबंधन व शिक्षण रणनीतियों की दी जानकारी
ओंकार एनजीओ द्वारा आदर्श विद्या मंदिर संस्थान के एनटीटी (नर्सरी शिक्षक प्रशिक्षण) प्रशिक्षुओं के लिए एकदिवसीय क्षमता निर्माण प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। इस विशेष प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों के व्यवहार, बच्चों की डिजिटल निर्भरता कम करने व प्रारंभिक शिक्षा में कक्षा प्रबंधन जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर गहन चर्चा की गई। कार्यशाला में विषय-विशेषज्ञ व संस्था की सचिव सोनू देवी और डॉ. फूला ने अपने अनुभव और विशेषज्ञता के आधार पर प्रशिक्षुओं को बहुमूल्य ज्ञान प्रदान किया। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य बच्चों के मानसिक और भावनात्मक विकास को समझना, डिजिटल उपकरणों पर अत्यधिक निर्भरता को कम करना व प्रारंभिक शिक्षा में प्रभावी कक्षा प्रबंधन को बढ़ावा देना था। प्रशिक्षण कार्यशाला में बच्चों के व्यवहार को समझने और सकारात्मक दिशा में मार्गदर्शन करने की तकनीक, बच्चों में डिजिटल निर्भरता को कम करने के उपाय और रचनात्मकता विकसित करने के तरीके, प्रारंभिक शिक्षा में प्रभावी कक्षा प्रबंधन और शिक्षण रणनीतियों की जानकारी दी गई। आदर्श विद्या मंदिर संस्थान के प्रशिक्षुओं ने इस कार्यशाला को अत्यंत लाभकारी बताया और ओंकार एनजीओ का आभार व्यक्त किया।