नेरवा में आज से होगा नशे के विरुद्ध एक युद्ध का ऐलान
नेरवा के व्यापारी आज नेरवा बाजार में एक महा रैली निकाल कर नशे के विरुद्ध एक युद्ध का एलान करेंगे। व्यापार मंडल नेरवा के आह्वान पर नेरवा, चौपाल, कुपवी के लोगों द्वारा आज सड़क पर उतर कर नशे के खिलाफ एक बड़ी लड़ाई की शुरुआत की जाएगी। मंगलवार प्रात: 11 बजे व्यापार मंडल नेरवा, नगर पंचायत, फ्रेंडज क्लब, महिला मंडल, स्वयं सहायता समूह, सभी नम्बरदार एवं स्थानीय लोग नेरवा बाजार में एक जागरूकता रैली निकल कर नशे की रोकथाम के लिए लोगों को जागरूक करेंगे। यह रैली महामाई डुंडी मंदिर से शुरू होकर सब्जी मंडी भी नाला तक निकली जाएगी। इसके बाद भी नाला में विभिन्न बुद्धिजीवी लोगों द्वारा इस रैली को सम्बोधित कर क्षेत्र से नशे को जड़ से खत्म करने के लिए लोगों को जागरूक किया जाएगा। व्यापार मंडल नेरवा के प्रधान राजीव ने कहा कि नेरवा के आलावा चौपाल और कुपवी में भी नशा तेजी से अपने पाव पसार रहा है, जोकि समाज के लिए एक चिंता का विषय है । हमारे युवा नशे की गर्त में डूब कर न केवल अपनी जिंदगी के साथ खिलवाड़ कर रहे है, अपितु समाज को भी दूषित कर रहे है। रास्ता भटक चुके इन युवाओं को समाज की मुख्य धारा में लाना आज हम सब का फर्ज है ।