वर्ष में तीन बार लगेगा कुटलैहड़ में रोजगार मेला: विवे
विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि उपमंडल बंगाणा के खंड विकास बंगाणा में लघु उद्योग के सौजन्य से आयोजित रोजगार मेला युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसरों का केंद्र बनेगा। घर-द्वार युवाओं को रोजगार के साधन पैदा करने का हमने युवाओं से वादा किया था। आज उस वादे को पूरा करते हुए हमने बंगाणा मुख्यालय पर युवाओं के लिए रोजगार मेला लगाया है। लघु उद्योग एवं सरकार के सौजन्य से बंगाणा में रोजगार मेले के उद्घाटन मेले में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक विवेक शर्मा ने शिरकत की और युवाओं को रोजगार व स्वरोजगार के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर विभिन्न कंपनियों, संस्थानों और सरकारी विभागों ने भाग लिया और युवाओं के लिए रोजगार और कौशल विकास के अवसरों की जानकारी दी। रोजगार मेले के उद्घाटन सत्र में मुख्य अतिथि विधायक विवेक शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि हमारे युवाओं में असीम प्रतिभा और कौशल है। जरूरत है, तो उन्हें सही दिशा और अवसर प्रदान करने की। यह रोजगार मेला युवाओं को उनके सपनों को साकार करने और अपने कौशल का उपयोग करने का मंच प्रदान करेगा। विवेक शर्मा ने आगे कहा कि राज्य सरकार युवाओं को रोजगार प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है। हम रोजगार योजनाओं और कौशल विकास कार्यक्रमों के माध्यम से हर युवा को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में काम कर रहे हैं। उन्होंने युवाओं से आह्वान किया कि वे केवल सरकारी नौकरियों पर निर्भर न रहें, बल्कि स्वरोजगार और उद्यमिता के क्षेत्रों में भी अपनी पहचान बनाएं। विधायक विवेक शर्मा ने राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा शुरू की गई 'मुख्यमंत्री स्वावलंबन योजना' और 'स्टार्टअप योजना' जैसी पहले युवाओं को स्वरोजगार के लिए प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने यह भी बताया कि किस प्रकार सरकार कौशल विकास केंद्रों और प्रशिक्षण कार्यक्रमों के माध्यम से युवाओं को सक्षम बना रही है। विधायक ने कहा कि हमारा लक्ष्य केवल रोजगार देना नहीं है, बल्कि युवाओं को उस मार्ग पर अग्रसर करना है, जहां वे खुद रोजगार के अवसर उत्पन्न कर सकें। आज का समय स्टार्टअप्स और उद्यमिता का है, और हिमाचल के युवा इस क्षेत्र में नई ऊंचाइयों को छू सकते हैं। बंगाणा में लगे रोजगार मेले में देश और राज्य की कई प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लिया। सैकड़ों युवाओं ने यहां अपनी योग्यता और कौशल का प्रदर्शन किया। कंपनियों ने विभिन्न क्षेत्रों में भर्ती के लिए इंटरव्यू लिए और कुछ को मौके पर ही चयनित किया गया। विभिन्न निजी और सरकारी कंपनियों ने तकनीकी, गैर-तकनीकी और प्रशासनिक पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए। युवाओं को विभिन्न प्रकार के प्रशिक्षण और कौशल विकास कार्यक्रमों के बारे में जानकारी दी गई। उद्यमिता में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए विशेषज्ञों ने सलाह दी। युवाओं को प्रेरित करने के लिए स्थानीय और राष्ट्रीय स्तर के विशेषज्ञों ने अपने अनुभव साझा किए। बंगाणा के रोजगार मेले में भाग लेने वाले युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिला और 174 युवाओं ने नौकरी के लिए विभिन्न कंपनियों के लिए पंजीकरण करवाया। युवाओं ने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि उन्हें इससे नई प्रेरणा और मार्गदर्शन मिला है। प्रतिभागियों ने कहा कि इस प्रकार के मेले न केवल रोजगार प्रदान करते हैं, बल्कि उनके कौशल और आत्मविश्वास को बढ़ाते हैं। विधायक विवेक शर्मा ने कहा कि स्वयं सहायता समूह जो घरेलू सामान जैसे आचार एवं घर पर बनाए गए आधुनिक सामान को रखने के लिए छोटे स्तर पर खंड विकास भवन में दुकान उपलब्ध करवाई जाएगी, जिससे स्वयं सहायता समूह घर बनाए गए सामान को हर दिन दुकान पर लाकर बेच सकें और अपनी आर्थिकी मजबूत कर सकें। विधायक विवेक शर्मा ने आश्वासन दिया कि वर्ष में तीन बार बंगाणा में रोजगार मेलों का आयोजन किया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि राज्य सरकार युवाओं को प्रशिक्षित करने और रोजगार के बेहतर अवसर उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है। उन्होंने कहा हमारी सरकार का उद्देश्य हर युवा को सशक्त और आत्मनिर्भर बनाना है। यह रोजगार मेला केवल एक शुरुआत है, आने वाले समय में और भी बड़े स्तर पर ऐसे कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे युवाओं को उनके सपनों को साकार करने में मदद मिले। बंगाणा रोजगार मेला वास्तव में युवाओं के लिए एक नया अध्याय साबित हुआ
कार्यक्रम में ये रहे मौजू
इस मौके पर विधायक विवेक शर्मा, लघु उद्योग संघ के उपाध्यक्ष रनेश राणा, कांग्रेस प्रदेश सचिव देसराज मोदगिल, रोजगार मेले के संयोजक जोगेंद्र देव आर्य, कार्यकारी उपमंडलाधिकारी अमित कुमार, एसीईओ विद्युत थानाकलां योगराज कौशल, खंड विकास अधिकारी सुशील, जेई सचिन शर्मा, बद्दी वर्धमान कंपनी, फार्मा उद्योग एवं अन्य एक दर्जन कंपनियों के प्रबंधक, सुदेश शर्मा, अजय शर्मा, महिंद्र सिंह, राजकुमार, राजेश ठाकुर, सुनील कुमार, राजेंद्र शर्मा, जितेंद्र शर्मा, अमित भारद्वाज के अलावा प्रशासनिक अधिकारी, कर्मचारी एवं सैकड़ों युवा मौजूद रहे।